HEADLINES


More

CBSE जारी किया 12वीं क्लास का रिजल्ट

Posted by : pramod goyal on : Monday 13 July 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
नई दिल्ली: 
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सोमवार को 12वीं क्लास का रिजल्ट (CBSE 12th Result) घोषित कर दिया है. सीबीएसई ने इस बार मेरिट लिस्ट (CBSE Merit List) की घोषणा नहीं की है इसलिए इस साल टॉपर का पता नहीं लगाया जा सकेगा
. बोर्ड की ओर से कहा गया है कि जिन विषयों की परीक्षाएं नहीं हो पाई थीं उनका मूल्यांकन बच्चों द्वारा दिए जा चुके तीन विषयों के औसत के अनुसार किया गया है. जो बच्चे संतुष्ट नहीं हैं और परीक्षा देना चाहते हैं उनके लिए CBSE अलग से तारीख़ों का एलान करेगी.
सीबीएसई की ओर से जारी परिणाम के मुताबिक, 1,57,934 परीक्षार्थियों ने 90 प्रतिशत या उससे अधिक स्कोर किया है. 38686 छात्र-छात्राओं ने 95 प्रतिशत या उससे ज्यादा स्कोर किया है. इस वर्ष सफल होने वाले विद्याथियों का प्रतिशत पिछले साल की तुलना में 5.38 प्रतिशत अधिक है. 2019 में 83.40 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे जबकि 2020 में 88.78 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं. लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 97.67 प्रतिशत रहा, जो कि लड़कों की तुलना में 5.96 प्रतिशत ज्यादा है.

No comments :

Leave a Reply