HEADLINES


More

बार एसोसिएशन के प्रस्तावित ऑनलाइन चुनाव का बैठक करके वकीलों ने किया विरोध

Posted by : pramod goyal on : Monday 20 July 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

फरीदाबाद।
बार काउंसिल पंजाब एवं हरियाणा द्वारा प्रस्तावित ऑनलाइन चुनाव का सैक्टर-12, में वकीलों ने अपनी सीटों पर बैठक कर विरोध किया जल्दी ही एकित्र होकर सभी वकीलों के हस्ताक्षर कराके एक पत्र लिखकर बार काउंसिल पंजाब एवं हरियाणा को भेजा जायेगा और इस आदेश पर दुबारा विचार करने की मांग की जायेगी। बार काउंसिल पंजाब एवं हरियाणा के पूर्व मनोनीय सदस्य शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने मांग की बार काउंसिल अधिक बूथ बना करके और उचित दूरी का पालन कराके चुनाव करा सकती है। क्योंकि जब बूथों की संख्या अधिक रखी जायेगी तो प्रत्येक बूथ पर वोट डालने बारे वकीलों की संख्या सीमित हो जायेगी जिससे आपसी दूरी बरकरार रहेगी और चुनाव भी सही तरीके से सम्पन्न हो जायेंगे। क्योंकि हाल ही में हरियाणा में सोनीपत की बरौदा विधान सभा सीट पर भी चुनाव होने जा रहा है। जोकि प्रत्यक्ष रूप से कराया जायेगा। इस प्रकार इतनी बड़ी सीट पर चुनाव प्रत्यक्ष कराया जा सकता है तो बार का चुनाव ऑनलाइन कराने की क्या आवश्यकता है। अभी तक ऑनलाइन चुनाव कराने के बारे में अधिकतर वकीलों को पता ही नही है। इस मौके पर राम शरण रौतेला,  सतपाल नगर, भूपेन्द्र वत्स, प्रीन्स त्यागी, देवेन्द्र शर्मा, मुवीन खान, धनीराम, औम दत्त कौशिक, बिल्लू धनकड़, कुलदीप जोशी, योगेश कुमार, बी$डी$ कोशिक, अनिल तौमर, विजय यादव, सुनील कुमार आदि वकील मौजूद थे।



No comments :

Leave a Reply