HEADLINES


More

फरीदाबाद में एस आर एस से जुड़े लोगों के ठिकानों पर सीबीआई की रैड

Posted by : pramod goyal on : Thursday 16 July 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। नगर के बहुचर्चित बिल्डर स्कैम में एसआरएस समूह के प्रवर्तक अनिल जिंदल के ठिकानों पर सीबीआई ने छापे मारे हैं।एसआरएस विक्टिम मंच ने यह सूचना दी है।एसआरएस समूह के चेयरमैन अनिल जिंदल और उनके हमनवाओं पर जमीन घोटालों के कई केस दर्ज हैं।जिनमें मुख्य रूप से उन पर पैसा लेकर लोगों को फ्लैट्स का पजेशन न देने और निवेशकों का पैसा ब्याज पर लेकर ब्याज और मूल न देने के आरोप हैं।इन मामलों के सैकड़ों पीड़ि
त फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पलवल और मेवात क्षेत्रों के हैं।कुछ तो खुदकशी भी कर चुके हैं।इन मामलों की जांच साल-दर-साल आगे खिसक रही है।अद्यतन समाचार यह है कि अनिल जिंदल के ठिकानों पर छापा मारा है।

एसआरएस विक्टिम मंच के प्रवक्ता मनोज अग्रवाल ने मीडिया को बताया है कि सीबीआई के ये छापे बंगलुरू के प्रेस्टीज व्हाइट मीडोज व्हाइटफील्ड के टॉवर नंबर सेकेंड के फ्लैट नंबर 2071 पर मारे गए हैं।सीबीआई को यहां अनिल जिंदल के कुछ पारिवारिक सदस्यों के छिपे होने की सूचना मिली थी।इसके अलावा फरीदाबाद में सेक्टर 14 स्थित शैलेंद्र गर्ग, सेक्टर 9 स्थित रविंद्र गर्ग, सेक्टर 12 स्थित एसआरएस मॉल, सेक्टर 31 स्थित कॉरपोरेट टॉवर, सेक्टर 11 स्थित नानक चंद तायल, सेक्टर 65 स्थित बिशन व राजू बंसल के आवासों और प्रतिष्ठानों पर सीबीआई ने रेड की है।सीबीआई रेड में क्या हासिल हुआ है, इसका अधिकारियों ने अभी खुलासा नहीं किया है।

No comments :

Leave a Reply