HEADLINES


More

मार्केटिंग बोर्ड विभाग के जेई की सांठ-गांठ से हुआ पत्रकार पर हमला

Posted by : pramod goyal on : Saturday 23 May 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। 2 दिन पहले पत्रकार के साथ आरडब्लूए पदाधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों द्वारा मारपीट मामले मे खुलासा हुआ है दरअसल मार्केटिंग बोर्ड विभाग के जेई और आरपीएस सवाना सोसायटी के पदाधिकारियों की मिलिभगत के चलते ये हमला सोसायटी के गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने किया, सोसायटी के गलत कामों के खिलाफ आवाज उठाना पत्रकार को भारी पड़ गया, जिसके चलते आज पत्रकार की पत्नी ने फरीदाबाद ज़िला उपयुक्त कार्यालय के बाहर अपने पति के बाल का
टे और दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए कहा जिस पर मोके पर मौजूद एसीपी ने मामले मे जल्दी कार्यवाही करने और दोषी लोगों को जल्दी ही गिरफ्तार करने की बात कही है। 
5 महीने पहले पत्रकार ने सोसायटी के अवैध कामों को देखते हुए मार्केटिंग बोर्ड विभाग को शिकायत दी तो विभाग के एक्सीएन ने तुरंत कार्यवाही करते हुए संबंधित दोषी आरपीएस सवाना सोसायटी के खिलाफ एफआईआर करने के लिखित आदेश जारी कर दिए, लेकिन विभाग के जेई राकेश ने सोसायटी के पदाधिकारियों से सांठगांठ करके एफआईआर नहीं होने दी जिसके बाद से सोसायटी के पदाधिकारी पत्रकार संजय से रंजिश रखने लगे और आए दिन उनको किसी ने किसी बात पर टोका टाकी करने लगे जब बात नहीं बनी तो 2 दिन पहले सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकार द्वारा घर पर बाल काटने के लिए बुलाए नाई की ओट लेकर पत्रकार पर हमला कर दिया गालियां दी और मारपीट भी की जिसके चलते आज पत्रकार की पत्नी ने फरीदाबाद ज़िला उपयुक्त कार्यालय के बाहर अपने पति के बाल काटे और दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए कहा जिस पर मोके पर मौजूद एसीपी ने मामले मे जल्दी कार्यवाही करने और दोषी लोगों को जल्दी ही गिरफ्तार करने की बात कही है
 तस्वीरों में रो-रो कर अपने दुख और अपने साथ हुई ज्यादती को बताने वाला यह शख्स संजय गुप्ता पेशे से एक पत्रकार है जो आज अपनी बीवी के साथ यहां जिला उपायुक्त कार्यालय में अपने साथ 2 दिन पहले हुई मारपीट और बदसलूकी के चलते शिकायत देने के लिए आए हैं दरअसल मामला आज से 5 महीने पहले शुरू हुआ था जब आरपीएस सवाना सोसाइटी के खिलाफ एक अवैध काम करने की शिकायत इन्होंने मार्केटिंग बोर्ड के एक्सईएन को दी थी दरअसल आरपीएस सवाना सोसायटी के पास सीवर की निकासी का कोई साधन नहीं है जिसपर कच्चा खेड़ी रोड़ को खोदकर सोसायटी के पदाधिकारियों ने अवैध रूप से सीवर की लाईन को डाल दिया जिससे मेन रोड के पास गंदा बदबूदार सीवर का पानी इकट्ठा होने लगा जिससे मच्छर जनित और दूसरी बीमारियों का प्रकोप फैलना शुरू हो गया था इसकी शिकायत करने के बाद में एक्सईएन मार्केटिंग बोर्ड ने मामले पर संज्ञान लेते हुए आरपीएस सवाना सोसाइटी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने के लिए अपना लिखित पत्र एसएचओ थाना बीपीटीपी को लिखा लेकिन इस मामले में मार्केटिंग बोर्ड के जेई राकेश ने गोलमाल और आरपीएस सवाना सोसायटी के पदाधिकारियों से सांठगांठ करते हुए उक्त f.i.r. दोषी आरपीएस सवाना सोसाइटी के खिलाफ नहीं होने दी और 5 महीने बीत जाने के बाद भी अब तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई बात यहीं पर खत्म नहीं होती इसके बाद सोसाइटी के पदाधिकारी पत्रकार संजय गुप्ता से रंजिश रखने लगे और आए दिन किसी ना किसी बात पर इनसे मनमुटाव होता रहता था लेकिन अब संजय गुप्ता ने 2 दिन पहले अपने घर पर बढ़े हुए बालों को काटने के लिए नाई को बुलाया जिसके ऊपर सोसायटी के पदाधिकारी और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें जाने से रोक दिया और गंदी गंदी गालियां संजय गुप्ता को दी जिससे मामला बढ़ गया और सुरक्षाकर्मियों ने संजय गुप्ता के साथ मारपीट भी की इसकी शिकायत संबंधित थाने को भी दी गई लेकिन मामले का निपटारा नहीं हुआ संजय गुप्ता का कहना है की जब ढाई महीने वह लोग डॉन का पूरी तरीके से पालन कर रहे थे तो अब जब प्रशासन ने लॉक डाउन में ढील दी है तब वह अपने बाल कटवाने के लिए नाई को बुलाया था लेकिन पुरानी रंजिश को रखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ अभद्रता की और मारपीट भी की इसलिए इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, संजय गुप्ता का कहना है कि अगर 5 महीने पहले मार्केटिंग बोर्ड विभाग के जेई राकेश सोसायटी के खिलाफ एफआईआर होने से नहीं रोकते तो आज शायद उनके ऊपर आज हमले और मारपीट की नौबत नहीं आती, इन्ही सभी बातों से हताश और निराश संजय गुप्ता आज जिला उपायुक्त कार्यालय में अपना रोष दिखाने के लिए पहुंचे और पत्नी से अपने बाल कटवाए।
 वहीं संजय गुप्ता की पत्नी को अब अपने पति की जान का भी डर सताने लगा है क्योंकि आए दिन होने वाली बहस अब मारपीट में तब्दील हो चुकी है लिहाजा उन्हें अब अपने बच्चों और अपने पति की चिंता भी सताने लगी है इसके साथ ही जिस फ्लैट में वो रहते हैं उस फ्लैट मालिक को सोसायटी के पदाधिकारियोे ने धमकी देकर उनसे फ्लैट खाली करने के लिए भी कह दिया है।
फिलहाल पुलिस ने इस मामले में पत्रकार संजय गुप्ता की शिकायत ले ली है और जल्दी ही कार्यवाही करते हुए दोषी लोगों को गिरफ्तार करने की बात भी कह रही हैं

No comments :

Leave a Reply