HEADLINES


More

पुलिसकर्मी एवं रेलवे स्टेशन पर जा रहे प्रवासी मजदूरों को मास्क, पानी एवं एनर्जी ड्रिंक वितरण किया

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 12 May 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष विमल खंडेलवाल ने आज सूरज कुंड, बड़खल मोड़, ओल्ड फरीदाबाद ,संत नगर ओल्ड फरीदाबाद सड़कों पर तैनात पुलिसकर्मी एवं रेलवे स्टेशन पर जा रहे प्रवासी मजदूरों को मास्क, पानी एवं एनर्जी ड्रिंक वितरण किया। विमल खंडेलवाल ने बताया कि जब से वैश्विक कोरोना महामारी आरंभ हुआ है, सभी का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है जब से इस वैश्विक महामारी ने भारत में अपने पांव पसारे हैं सभी के
व्यापार, उद्योग  धंधे ठप पड़े हैं लोग अपने घरों में बंद है, ऐसी आपातकालीन स्थिति के अंदर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को प्रत्येक दिन भोजन, मास्क, सुखा राशन, थैलेसीमिया के बच्चों के लिए अभी तक 2 कैंप किए जा चुके हैं आगे भी प्रयास चालू है। जब जब देश के ऊपर आपदा आईं है।समाज संगठित होकर लोगों का भरण पोषण किया है। जिस प्रकार आज प्रशासन के द्वारा फरीदाबाद में लोगों के लिए दिन रात एक कर के भोजन की व्यवस्था  बहुत अच्छे तरीके से की जा रही है, जिसके लिए प्रशासन का स्वागत व अभिनंदन जगह-जगह फरीदाबाद में हो रहा है, इस वैश्विक महामारी के दौरान दो वक्त की रोटी कमाने के लिए फरीदाबाद में आए हुए थे, परंतु अभी पता नहीं कब तक यह है लोग डाउन निरंतर चालू रहेगा, इन सब चीजों को देखते हुए आज प्रवासी मजदूर अपने घरों की ओर वापसी कर रहे है। जाते हुए सभी प्रवासियों से जब पूछा गया कि आप वापस आएंगे, सभी ने कहा हमें फरीदाबाद से बहुत कुछ मिला है जब बिल्कुल सामान्य हो जाएगा हम फरीदाबाद में आकर पहले की तरह कार्यों में जुट जाएंगे, प्रशासन व सभी सामाजिक संगठनों के द्वारा प्रवासियों को मंगल यात्रा की शुभकामना के साथ विदा किया।

No comments :

Leave a Reply