HEADLINES


More

फरीदाबाद के मनीष के वूशु कुंग फू मे जीता गोल्ड

Posted by : pramod goyal on : Saturday 16 May 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। पूरे देश में कोविड -19महामारी के कारण सभी आयोजनों को रद्द कर दिया गया है। सोशल डिस्टेंस का खयाल रखते हुए खेल की सभी प्रतियोगिताओं को भी रद्द कर दिया गया था ।। जिससे खिलाड़ियों के मनोबल पर प्रभाव पड़ा इसी को मद्देनजर रखते हुए।। सभी खेल संस्थाओं ने एकल प्रतियोगिताओं को online करवाना प्रारंभ किया है इसी कड़ी में एसोसिएशन ऑफ किक बॉक्सिंग हरियाणा द्वारा हरियाणा स्टेट ई चैंपियनशिप 2020 का आयोजन दिनांक 15 मई 2020 को प्रातः 9:00 बजे किया गया। जिसमें म्यूजिकल फॉर्म एकल प्रतियोगिता हुई ।इसमें प्रतिभागी को अपने हार्ड एवं सॉफ्टस्टा
इल वेपन एवं खाली हाथ (वेयर हैंडेड फॉर्म )का प्रदर्शन करना होता है। जिसमें 1:30 मिनट से कम समय के अंदर अपने प्रदर्शन को करना होता है। जिसमें कुंग फू , कराटे, वूशु,के ( काता ) का प्रदर्शन किया जाता है ।। इस प्रतियोगिता में एसोसिएशन ऑफ किक बॉक्सिंग हरियाणा के प्रेसिडंट राकेश खुराना एवं जनरल सेक्रेटरी सतविंदर सिंह मौजूद रहे प्रतियोगिता सब जूनियर से लेकर सीनियर आयु वर्ग के बीच हुई। जिसमें हरियाणा के सभी जिलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।। सीनियर आयु वर्ग में फरीदाबाद के खिलाड़ी मनीष गिरी ने अपने वूशु कुंगफू प्रदर्शन से सभी रेफरियों का मन मोह लिया एवं सभी प्रतिभागियों को चारों खाने चित करते हुए गोल्ड पर अपना कब्जा जमाया।। अपनी इस जीत का श्रेय मनीष ने अपने कोच राम चामलिंग राई को दिया एवं देश के सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने शरीर के प्रति जागरूक होने की अपील करी । ताकि इस महामारी को हराया जा सके ।। मनीष गिरी जी ने बताया कि सभी को योग एवं मार्शल आर्ट के जरिए अपने शरीर को स्वस्थ रखना चाहिए।।

No comments :

Leave a Reply