HEADLINES


More

अन्नी उर्फ़ अनिल हत्याकांड में अपराध शाखा DLF द्वारा 1 गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Sunday 15 March 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। रात वाइट हाउस /वर्ल्ड स्ट्रीट मार्किट सेक्टर 79 ग्रेटर फरीदाबाद  में अन्नी उर्फ़ अनिल व भूरा उर्फ़ 
धर्मेन्द्र को राजेन्द्र उर्फ़ राबर्ट नागर की योजना अनुसार अपने भतीजे विकी उर्फ़ विकास,कल्लू ,रोहित निवासी 
नचौली व राजेन्द्र ,अमित ,अजय निवासी पाली राहुल निवासी फिरोजपुर कलां व जीतू निवासी भूपानी मोड़ 
फरीदाबाद के द्वारा  गोलियों से छलनी करने पर इलाज के दौरान अन्नी उर्फ़ अनिल को लगी गोलियों से दिनांक
 06.03.2020 को एशियन अस्पताल में मृत्यु हो गई व भूरा उर्फ़ धर्मेन्द्र उपचाराधीन है जो राहुल पुत्र ज्ञानचंद 
निवासी भैन्स्रावली की शिकायत पर  मुकदमा न. 45 दिनांक 24.02.2020 धारा 302,307,506,427,120B,
34 IPC & 25.54.59 A.ACT थाना BPTP फरीदाबाद दर्ज रजिस्टर कराया गया ।
 वारदात की गम्भीरता  को देखते हुए पुलिस कमिश्नर श्री  के.के.राव  IPS  के आदेश व पुलिस उपायुक्त अपराध
 श्री मकसूद  अहमद के दिशा निर्देश व सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री अनिल कुमार के मार्ग दर्शन पर इस
 केस की तफ्तीश अपराध शाखा DLF फरीदाबाद को दी गई ।  आरोपियों  की धरपकड के लिए निरीक्षक संजीव
 कुमार प्रभारी अपराध शाखा DLF ने एक टीम का गठन किया । मुकदमा हज़ा में फ्र्क्चर गैंग के मास्टर माइंड 
राजेन्द्र सिंह उर्फ़ राबर्ट नागर पुत्र उतम सिंह निवासी नचौली  को गिरफ्तार करके 2 दिन पुलिस हिरासत रिमांड पर
 लिया गया है जो आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि उसका भतीजा विकी कुछ समय पहले जेल में बंद था जहाँ
 मृतक अन्नी उर्फ़ अनिल के साथ झगड़ा हो गया था व मृतक अन्नी उसके जानने वाले जो बुक / सट्टा चलाते है उनसे 
अवैध वसूली करने व इलाके में
दहसत फैलाने के लिए दुसरे ग्रुप के साथ वारदात को अंजाम देना बतलाया है  ।

No comments :

Leave a Reply