HEADLINES


More

कोराना महामारी से बचाव के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगा नगर निगम

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 25 March 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 25 मार्च। फरीदबाबाद नगर निगम प्रषासन ष्षहरवासियों को कोराना महामारी के प्रकोप से बचाने के लिए आज बुद्धवार को भी पूरे जी-जान से जुटा रहा।  निगम के सफाई, फायर ब्रिगेड, इंजिनियरिंग विंग के अधिकारियों वे कर्मचारियों ने आज यहां हरियाणा सरकार, जिला प्रषासन व निगमायुक्त डा. यष गर्ग के दिषा-निर्देषों के अनुसार विभिन्न वार्डों, सेक्टरों,  कालोनियों व स्लम बस्तियों को सेनीटाईज किया। ष्निगम की टीमों के द्वारा  फायर ब्रिगेड की गाड़िया, टैकरों के द्वारा फरीदाबाद के सेक्टर-17 मार्किट, सैनिक कालोनी वार्ड नं0 16, आदर्ष कालोनी, गांधी कालोनी, सैक्टर-21 ए0बी0सी0डी0 पार्क, सैक्टर-16, वार्ड कार्यालय वार्ड नं0 11 व 12, नर्सरी बाग एन0एच0-5, एन0एच0-1 डी0-ब्लाॅक, 2डी डब्ल्यू होम, बसेलवा कालोनी गली नं0 1 से 4, सेक्टर-9 म0नं0 100 पाकेट, सैक्टर-18, राजीव कालोनी, 2एफ0-ब्लाॅक, मिल्हार्ड कालोनी फरीदाबाद, गांव बुढ़ेना, पुरानी चुंगी मैन रोड़, सेक्टर-19 मार्केट, सैक्टर-19 रिहायषी कालोनी, एन0एच0-5 ए0-ब्लाॅक, गांधी कालोनी, नंगला रोड़ वार्ड नं0 6, सुन्दर कालोनी वार्ड नं0 6, वार्ड नं0 4,
वार्ड नं. 5, वार्ड नं0 15 व 17 क्षेत्र, विकास नगर, वजीरपुर, गांव झाड़सैंतली आदि क्षेत्रों में निसंक्रमक दवाई का छिड़काव किया गया। इसके इलावा व्यापक क्षेत्र में फोगिंग भी करवाई हैं। 

षहरवासियों को कोराना महामारी से बचाव के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगा नगर निगम प्रषासन
     निगमायुक्त डा. यष गर्ग ने षहरवासियों को भरोसा दिलाया है कि नगर निगम प्रषासन की पूरी टीम षहर को कोरना महामारी से बचाव के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी और उन्होंने नागरिकों से भी अपील की है कि वे प्रषासन को पूरा  सहयोग करे व अपने-अपने घरों से बाहर न निकलें।  नगर निगम से संबधित किसी भी समस्या के लिए प्रातः 9 बजे से सायं 9 बजे के बीच नियंत्रण कक्ष के फोन नं. 0129-2415549, 0129-2411664 पर षिकायत करें।  इधर नगर निगम प्रषासन ने अपने सैंकड़ों वाहनों के माध्यम से लगातार दूसरे दिन पूरे नगर निगम क्षेत्र में कोराना वायरस से बचाव के उपाय बताते हुए लोगों को सचेत रहने की अपील करते हुए व्यापक स्तर पर मुनादी करवाई गई।  इस काम के लिए सोषल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है।  मुनादी की आडिया व वीडिया पूरे षहर में व्यापक तौर पर वायरल होने से भी लोगों को जागरूक करने में सफलता हासिल हुई है। निगमायुक्त ने आज पुनः अपील की है कि जब तक बहुत जरूरी न हो घर से बाहर न निकलें, किसी से न तो हाथ मिलायें और न ही उसके षरीर को छुयें, अपनी स्वयं की आंखों, कानों, नाक, गले व चेहरे को न छुयें, किसी से भी बात करते समय कम से कम 4 फुट की दूरी बनायें रखें, छिंकते व खांसते समय अपने मुंह व नाक को मास्क, रूमाल या कपड़े से ढ़कें, दरवाजों, दरवाजों के हैंडलों, मेजों, कागजों, ढक्कनों, बर्तनों आदि को नंगे हाथों से न छूयें यदि ऐसा करना संभव न हो तो छूने से पहले इन चीजों की सतहों को और छूने के तुरंत बाद अपने हाथों को चलते पानी में कम से कम 20 सैंकंड के लिए धोयें। बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई हो तो हेल्प लाईन नम्बर 108 या 85558893911 पर काल करें। उन्होंने कहा कि लाक डाउन के दौरान केवल आवष्यक सेवाओं जैसे कि बैंकिंग, पुलिस हस्पताल, अग्निषमन, राषन की दुकानों के लिए, मरीजों को घर से बाहर ले जाने या लाने की अनुमति है - इन आदेषों की कड़ाई से पालना करें।

No comments :

Leave a Reply