HEADLINES


More

बाईपास पर नहरपार के गांव मवई की झांसी कॉलोनी, गुप्ता फार्म आदि क्षेत्रों में अवैध निर्माण हटाए

Posted by : pramod goyal on : Sunday 8 March 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, । राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल  द्वारा जारी  दिशा निर्देशानुसार एवं उपायुक्त के मार्गदर्शन व  फरीदाबाद के एसडीएम अमित कुमार के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की टीम के सदस्यों ने शनिवार को बाईपास पर नहरपार के गांव मवई की झांसी कॉलोनी, गुप्ता फार्म आदि क्षेत्रों में अवैध निर्माण कार्यों को हटाने का काम किया। उपायुक्त द्वारा एसडीएम अमित कुमार को अवैध निर्माण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उन्होंने शनिवार को संबंधित विभागें के अ
धिकारियों की बनाई गई टीम के साथ विभागीय कार्रवाई करते हुए नहरपार क्षेत्र में अवैध रूप से बनाए गए घरों की बिजली, पेयजल सप्लाई के कनेक्शन काटे और लोगों द्वारा भूजल के लिए बनाए गए अवैध बोरवैल को भी बंद करके उनके बिजली के कनेक्शन भी कटवाए गए। उन्होंने अवैध रूप से बनवाई बनाई जा रही निर्माणाधीन इमारतों को भी गिराने का काम किया।  एसडीएम अमित कुमार ने बताया कि यह कार्य राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल की हिदायतों के अनुरूप किया जा रहा है। अवैध रूप से बनाई गई कॉलोनियों में बिजली व पानी के कनेक्शन न देने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए कि भविष्य में सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार अवैध कालोनियों व अवैध रूप से बनाए गई इकाइयों के बिजली औरपानी के कनैक्शन काटे जाए।
एसडीएम ने राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशानुसार रंगाई और छपाई की इकाइयों को रिहायशी इलाकों से हटाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि ऐसी इकाइयों को यमुना के साथ रिहायशी इलाकों से जल्द से जल्द हटा लिया जाए।

No comments :

Leave a Reply