HEADLINES


More

निगम ने वार्डों, सेक्टरों, कालोनियों व स्लम बस्तियों को सेनीटाईज किया

Posted by : pramod goyal on : Friday 27 March 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, । फरीदबाबाद नगर निगम प्रषासन षहरवासियों को कोराना महामारी के प्रकोप से बचाने के लिए आज गुरूवार को भी पूरे जी-जान से जुटा रहा।  निगम के सफाई, फायर ब्रिगेड, इंजिनियरिंग विंग के अधिकारियों वे कर्मचारियों ने आज यहां हरियाणा सरकार, जिला प्रषासन व निगमायुक्त डा. यष गर्ग के दिषा-निर्देषों के अनुसार विभिन्न वार्डों, सेक्टरों,  कालोनियों व स्लम बस्तियों को सेनीटाईज किया। ष्निगम की टीमों के द्वारा  फायर ब्रिगेड की गाड़िया, टैकरों के द्वारा फरीदाबाद के सेक्टर-18 मकान नं0 900 वाली पाकेट, सेक्टर -28, सेक्टर -16, एन0एच0-5 एफ0-ब्लाॅक वार्ड नं
0 14, महावीर कालोनी रोड़, मुरारी अखाड़ा रोड़ बल्लबगढ़, सेक्टर -18 मकान नं0 800 वाली पाकेट, कमल दीपू रोड़ पुरानी चुंगी, चावला कालोनी 100 फुट रोड़, सेक्टर-10 जे0-ब्लाॅक, गांव सराय, पुरानी चुंगी रोड़ गली नं0 21 से 24, एन0एच0-1 के0-ब्लाॅक वार्ड नं0 12, सेक्टर -30 क्षेत्र, सैक्टर-48, गांव मेवला महाराजपुर, सेक्टर -10 आई0-ब्लाॅक, एन0एच0-2 बी0-ब्लाॅक, सेक्टर-18 मकान नं0 400 वाली पाकेट, सेक्टर-18 मकान नं0 500 वाली पाकेट, एन0एच0-5 बी0 व एफ0 ब्लाॅक, एन0एच0-2 डी0-ब्लाॅक खोखा, सेक्टर-29, एन0एच0-1 ए0-ब्लाॅक, भूदत्त कालोनी, ए0सी0 नगर, गांव बसन्तपुर वार्ड नं0 25, सैक्टर-10 जी0 व एफ0 ब्लाॅक, सेक्टर-9, गोपी कालोनी, सेक्टर-2, आर्य नगर वार्ड नं0 25, सेक्टर -18 मकान नं0 100 वाली पाकेट, चावला कालोनी गुरूद्वारे के आस-पास का क्षेत्र, एन0एच0-3 ए0-ब्लाॅक, राजीव कालोनी, जनता कालोनी, गांव मुजेसर, राजा गार्डन, सेक्टर-18 मकान नं0 300 वाली पाकेट, गायत्री मन्दिर चावला कालोनी, एस0जी0एम0 नगर, सेक्टर-10 एफ0-ब्लाॅक, सेक्टर-10 हाउसिंग बोर्ड कालोनी, सेक्टर कालोनी वार्ड नं0 16, स्प्रिंग फील्ड कालोनी, बापू नगर वार्ड नं0 40 आदि क्षेत्रों में निसंक्रमक दवाई का छिड़काव किया गया। इसके इलावा व्यापक क्षेत्र में फोगिंग भी करवाई हैं।       निगमायुक्त डा. यष गर्ग ने षहरवासियों से आज पुनः अपील की है कि वे  अपने-अपने घरों से बाहर न निकलें।  नगर निगम से संबधित किसी भी समस्या के लिए प्रातः 9 बजे से सायं 9 बजे के बीच नियंत्रण कक्ष के फोन नं. 0129-2415549, 0129-2411664 पर षिकायत करें। 

जरूरतमंद लोग रैनबसेरों का इस्तेमाल करें - डा. यष गर्ग
         निगमायुक्त डा. यष गर्ग ने षहरवासियों, समाज सेवियों से अपील की है कि यदि उन्हें कहीं कोई ऐसा व्यक्ति मिलता है जिसे ठहरने व खाने की समस्या हो तो उन्हें अपने नजदीक के रैन बसैरे में पहुंचाने में मदद करें।  उन्होंने बताया कि ओल्ड फरीदाबाद चैक पर पुल के नीचेे, रेडक्रास भवन सेक्टर 12, नषा मुक्ति केन्द्र सेक्टर 14, बाटा फलाई ओवर के नीचे, नई जनता कालोनी, बल्लभगढ़ बस स्टैंड के सामने पुल के नीचे,  नारी निकेतन बौद्ध विहार पार्क, एन.आई.टी. स्थित दषहरा गा्रउंड बस स्टैंड, डबुआ सब्जी मंडी के नजदीक निगम के टयूबवैल नं. 1 में बने हुए रैन बसैरे तक पहुंचायें जहां पर ऐसे लोगों को ठहराने व खाने की व्यवस्था की गई है। निगम क्षेत्र में आने वाले सभी रैन बसेरों की देख-रेख व उनमें ठहरने वाले लोगों के लिए रेडक्रास संस्था की सहायता से खाने-पीने का इन्तजाम करने के लिए श्री मदनलाल शर्मा (9599780854), श्री दीपक किंगर (7988122866),  श्री ओमबीर सिंह (9811921735 )व श्री रवि शर्मा (9811407124) कार्यकारी अभियन्ताओं को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।



No comments :

Leave a Reply