HEADLINES


More

कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर वकीलो ने कोर्टो में कार्य स्थागित किया

Posted by : pramod goyal on : Monday 16 March 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जिला न्यायालय फरीदाबाद में वकीलो ने कोरोना जैसी माहमारी से बचने के लिए वकीलो के साथ साथ कोर्ट परिसर में आने वाले लोगो को भी जागरूक किया वकीलो ने अपने हाथो में हस्थ लिखित बैनर लेकर वकीलो की सीटो पर जार जागरूक किया, दूसरी तरफ बार काउंसिल ने भी इस माहमारी से बचने के लिए पुरे हरियाणा व पंजाब में आज कार्य स्थागित करने का आदेश दिया और शाम को कोरोना वायरस बिमारी को लेकर अहम बैठक बुलाई गई है  बा
र काउंसिल के पुर्व मनोनित सदस्य शिवदत्त वष्शिठ एडवोकेट ने कहा कि जिला न्यायालय में रोजाना 10 से 15 हजार लोग अपने कोर्ट से सम्बन्धित कार्य के लिए आते है इस माहमारी से बचने के लिए हर वकील के साथ साथ आम जनता को भी एतिहात बर्तना चाहिए जिससे यह  बिमारी बडा रूप धारण ना कर सके। जिला बार के पूर्व प्रधान जे$पी$ अधाना, अनिल पाराशर, राजेश बैसला सुन्दर पाहिल प्रदीप प्रमार रघवेश सिंगल ने कहा कि इस बिमारी से डरने की जरूरत नही बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है। वकीलो ने कहा कि कॉलेज स्कूल व प्राईवेट संस्थान पहले ही सरकार बन्द कर चुकी है भीड वाली जगह पर लोगो को नही जाना चाहिए। परन्तु कोर्टो में तो हजारो की संख्या में भीड रहती है इसको देखते हुए कुछ समय के लिए न्यायालयो को जरूरी केसो के अलावा अन्य केसो की तारीख देकर कोर्ट के बहार चसपा देनी चाहिए। ताकि यह माहमारी ज्यादा ना बढ सके इस मौके पर बार के पुर्व माहसचिव सतबीर शर्मा कवंर राकेश सिंह, सी$पी पाराशर विकास अधाना अजय भडाना कपिल टोंगर प्रेम चन्द सैनी रविन्द्र रावत कमलेश भटेजा रानी सतपाल नागर कुलदीप जोशी प्रवीन त्यागी अतीन पारासर जितेन्द्र चन्दीला हंसन खान बिल्लू धनखड राजेश कोशिक धमेन्द्र शर्मा गोरव राजपुत भूपेन्द्र वत्स विजय यादव अफाक खान विजय गुन्ता पवन कौशिक नवीन गुन्ता लक्ष्मी शर्मा मनोज आदि सैकडो अधिवक्ता मौजूद थे।



No comments :

Leave a Reply