HEADLINES


More

मिड डे मील की महिला कार्यकर्ता छह मार्च को जेल भरो आंदोलन के तहत गिरफ्तारियां देंगी

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 4 March 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद 4 मार्च मदर  ग्रुप एवम् मिड डे मील की सैकड़ों महिला कार्यकर्ता आगामी छह मार्च को जेल भरो आंदोलन के तहत जिला मुख्यालय पर सामूहिक गिरफ्तारियां देंगी। यह जानकारी मदर ग्रुप और मिड डे मील की संयुक्त संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए सीटू के जिला प्रधान निरंतर पराशर जिला महासचिव लाल बाबू शर्मा एवं सीटू के जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह डंग
वाल ने  दी। तीनों नेताओं ने बताया कि मदर ग्रुप की  स्वयं सहायता समूह की वर्कर  पिछले 18 महीने से वेतन के लिए तरस रही है।इन वर्करों से आंगनबाड़ी सेंटरों में बच्चों के लिए दिन का खाना बनाने का काम लिया जाता है। जाता है। लेकिन वेतन देने के नाम पर सीडीपीओ और प्रोग्राम अधिकारी बजट नहीं होने का बहाना बनाती हैं। इन वर्करों के साथ भेदभाव हो रहा है। एक तरफ रेगुलर कर्मचारियों को महीने की पहली तारीख को तनखा मिलती हैं दूसरी तरफ आगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए खाना बनाने का काम करने वाली इन महिलाओं को वेतन के लिए  दर-दर की ठोकरें   खानी पड़ती हैं। यह जानकारी मदर ग्रुप की प्रधान निजरवी ने दी। उन्होंने बताया कि आज बुधवार को मदर ग्रुप और मिड डे मील वर्कर की संयुक्त बैठक ओपन एयर थिएटर सेक्टर 12 में हुई जिसकी अध्यक्षता कमलेश चौधरी ने की। इस अवसर पर सीटू के जिला प्रधान निरंतर पराशर, जिला महासचिव लाल बाबू शर्मा, और सीटू के जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह डंगवाल  विशेष रूप से उपस्थित थे। 

No comments :

Leave a Reply