HEADLINES


More

सभी अधिकारी निश्चित समय अवधि में अपने विभाग के लक्ष्यों को पूरा करें - उपायुक्त

Posted by : pramod goyal on : Monday 10 February 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 10 फरवरी। उपायुक्त यशपाल ने कहा कि जिला स्तर पर सभी अधिकारी निश्चित समय अवधि में अपने विभाग के लक्ष्यों को पूरा करें। जनहित के कार्यों में तेजी लाएं तथा जनता की समस्याओं को नजरंदाज न करें, बल्कि उन पर सकारात्मक कार्यवाही करते हुए उसे परिणाम तक पहुंचाएं, ताकि जनता को सरकारी योजनाओं व कार्यों का उचित व समय पर
लाभ मिल सके। शहर की साफ-सफाई जैसे कार्यों पर संबंधित विभाग गंभीरता से कार्यवाही करें।
उपायुक्त सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में सभी विभागों के अधिकारियों की मासिक बैठक में विभागवाइज विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत सभी लोगों को अपना पंजीकरण करवा लेना चाहिए। भविष्य में सरकारी योजनाओं व सेवाओं का उन्हीं व्यक्तियों को लाभ मिलेगा, जिनके पास परिवार समृद्धि योजना का पहचान-पत्र होगा। इसी प्रकार बीपीएल सर्वे भी एक निरंतर प्रक्रिया है, इस पर प्रत्येक विभाग समय पर कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट सौंपे। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि उनके क्षेत्र से संबंधित अटल सेवा केंद्रों, अंत्योदय भवनों व सरल केंद्रों की कार्यप्रणाली ठीक होनी चाहिए तथा उसका बेसिक इंस्फ्रास्ट्रक्चर भी पूरा किया जाए। इन केंद्रों पर योजनाओं व सेवाओं का लाभ जनता को तय समय सीमा में भी दिया जाए, इसमें वेटिंग पीरियड ज्यादा नहीं लगना चाहिए। इसके लिए स्टाफ को उचित प्रशिक्षण दिया जाए, ताकि जिले की रैकिंक भी अच्छी रहे। सरल केंद्र से संबंधित कार्यों को कोई भी विभाग अपने कार्यालय में नहीं करेगा, इसके लिए आवदेन सरल केंद्र के माध्यम से ही प्राप्त किए जाएं। सीएम विंडो से संबंधित शिकायतों को भी जल्द निपटाया जाए। सीएम घोषणाओं पर त्वरित कार्यवाही की जाए तथा किसी स्तर पर समस्या है तो उसका समाधान करवाया जाए। कोर्ट केस से संबंधित मामलों का पूरा विवरण लीगल सेल पर अपडेट रखा जाए। उन्होंने कहा कि एसेट्स मैनेजमेंट सेल के माध्यम से सभी विभागों को जिला में अपने विभाग की जमीन का पूरा विवरण देना है, अगर उस पर कोई अतिक्रमण है तो उसे भी जल्द हटवाने की जिम्मेवारी संबंधित विभाग की होगी।

No comments :

Leave a Reply