HEADLINES


More

अमित शाह से मुलाकात के बाद केजरीवाल बोले- सब मिलकर शांति बहाल करेंगे

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 25 February 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर भड़की हिंसा में एक पुलिसकर्मी समेत सात लोगों की मौत हो गई और अर्द्धसैन्य एवं दिल्ली पुलिस बल के कई कर्मियों समेत करीब 65 लोग घायल हो गए. इस दौरान पथराव के कारण घायल हुए गोकलपुरी के सहायक पुलिस आयुक्त के कार्यालय से जुड़े हेड कांस्टेबल रतन लाल की मौत हो गई. राजधानी दिल्ली (Delhi CAA Clash) के भजनपुरा, गोकुलपुरी, चांदबाग, मौजपुर, जाफराबाद इलाके में सोमवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोधी और समर्थक आमने-सामने आ गए. हिंसा में जमकर पथराव और गोलीबारी हुई. पेट्रोल बम का इस्तेमाल किया गया. हिंसा में शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा समेत दर्जनों पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. गोकलपुरी टायर मार्केट की 20 दुकानें जलकर राख हो गईं. इन इलाकों में हालात अभी भी तनावपूर्ण बने हुए हैं. नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर मंगलवार को गृहमंत्री अमित ने समीक्षा बैठक बुलाई. बैठक में सीएम केजरीवाल और एलजी अनिल बैजल भी शामिल हुए. गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद केजरीवाल ने कहा कि बैठक सकारात्मक रही. सबने तय किया कि पार्टी पॉलिटिक्स से ऊपर उठकर सभी पार्टियां दिल्ली में वापस शांति बहाली का प्रयास करेंगी. गृहमंत्री ने आश्वासन दिया है कि पुलिस की कमी नहीं होने देंगे.

No comments :

Leave a Reply