HEADLINES


More

महाराष्ट्र मित्र मण्डल द्वारा हल्दी कुम कुम का कार्यक्रम आयोजिन किया गया

Posted by : pramod goyal on : Monday 27 January 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//


फरीदाबाद।
महाराष्ट्र मित्र मण्डल द्वारा दिनांक 26 जनवरी 2020 को गाँधी कॉलोनी स्थित गणेश पार्क में हल्दी कुम कुम का कार्यक्रम आयोजिन किया गया . मकर संक्रांति के दिन विवाहित महिलाएं आपस में एक-दूसरे आपस में मिलकर हल्दी कुमकुम का टीका लगाती है एवं तिल से बनी मिठाई व लड्डू खिलाती है और मेहमान महिलाओं को घरेलू चीज़े आदि उपहार में देती है . ‘‘तील गुल घ्या , गोड़ गोड़ बोला’’ कहकर सभी एक-दूसरे को शुभकामनाएं देती हैं . पहले हल्दी-कुमकुम सिर्फ महाराष्ट्र , गुजरात, राजस्थान और गोवा में ही आयोजित किया जाता था . लेकिन अब यह देश भर में प्रसिद्द हो चुका है। ऐसा कहा जाता है कि हल्दी कुमकुम मनाने की शुरुआत पेशवा साम्राज्य के दौरान हुई . उस जमाने में पुरुष युद्ध लड़ने चले जाते थे और सालों तक घर नहीं आते थे . ऐसे में महिलाएं घर से निकल नहीं सकती थीं इसलिए हल्दी कुमकुम के बहाने आस पड़ोस की औरतों और सहेलियों को अपने घर बुलाती थी . उनके माथे पर हल्दी-कुमकुम लगाकर उनका स्वागत करती थीं . इस दौरान वो उपहार में कपड़े , इत्र व श्रृंगार का सामान भी भेंट में देती थीं . महाराष्ट्र मित्र मंडल के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मण्डल की माहिलाओ ने एक दुसरे को हल्दी कुमकुम लगा कर एवं घरेलू वस्तु भेंट की और एक दुसरे को मकर संक्रांति की शुभकामनाये भी दी . महिला मंडल से इस कार्यक्रम में भारती , पल्लवी , किरण , ज्योति , सीमा , रेखा , सुजीता , अनीता , शीतल , सुरेखा , प्रमोदिनी , अर्चना , सारिका , रजनी , प्रद्न्या , शैलाजा उपस्थित थे एवं पुर्ष मंडल से मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र , मण्डल के कोषाध्यक्ष विनय , अखिलेश भारद्वाज , राजेश साखरे , सचिन उत्तरवार , राजू धामंकर , ध्यानेश्वर थोटे , विनय रोहिल्ला , शेखर , तेजस , रोहित , अक्षय एवं मंडल के सभी कार्यकता उपस्थित थे .       

No comments :

Leave a Reply