HEADLINES


More

ननकाना साहिब पर हमले का विरोध जता रहे लोगों को पुलिस ने रोका

Posted by : pramod goyal on : Sunday 5 January 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
नई दिल्ली . पाकिस्तान के करतारपुर स्थित ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पत्थरबाजी की घटना के खिलाफ दिल्ली में सिख समुदाय ने शनिवार को तीखा विरोध जताया। यहां पाकिस्तान दूतावास पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) सहित भाजपा, कांग्रेस और अन्य संगठनों ने पाकिस्तान सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। खास बात यह कि इस मुद्दे पर एक ही समय पर भाजपा और कांग्रेस दोनों ने प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी ने भी इमरान खान पर निशाना साधा। प्रदर्शन के दौरान सिखों को जब रोका गया तो वहीं लंगर बांटना शुरू कर दिया।
बाद में पुलिस के समझाने के बाद सिरसा ने डीएसजीएमसी के महासचिव हरमीत सिंह कालका और एक प्रतिनिधिमंडल के साथ पाकिस्तान उच्चायोग को अपने मांगों का ज्ञापन सौंपा। उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि इमरान खान सोशल मीडिया पर हर समय सक्रिय रहते हैं। लेकिन इस मामले पर क्यों चुप्पी साध रखी है। उन्होंने अपील की वह गुरुद्वारा साहिब के दर्शन करने वाले श्रद्धालुआें और पाकिस्तान में रहने वाले सिख परिवारों की सुरक्षा के लिए तुरंत जरूरी कदम उठाएं।

No comments :

Leave a Reply