HEADLINES


More

महारानी वैष्णोदेवी मंदिर में धूमधाम से पुराने साल को दी विदाई और नए वर्ष का किया स्वागत

Posted by : pramod goyal on : Thursday 2 January 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद।
महारानी वैष्णोदेवी मंदिर में  धूमधाम से पुराने साल को विदाई दी गई और पूरे जोश व उत्साह के साथ नए वर्ष का स्वागत किया ।  इस अवसर पर मंदिर में  हजारों श्रद्धालुओं  ने माता रानी के जगराते में जमकर नाच गाकर नए साल का स्वागत किया। दिल्ली की राज सहगल एंड पार्टी ने माता का भव्य जागरण कर भक्तों को नाचने के लिए मजबूर कर दिया। इस अवसर पर मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने सभी श्रद्धालुओं को नव वर्ष की बधाई दी। उन्होंने कहा कि नए साल के   अवसर पर सभी लोग प्रण लें कि वह हर यथा संभव जरूरतमंद लोगों की सेवा व पुण्य के कार्य करेंगे।  उन्होंने कहा कि वैष्णोदेवी मंदिर के तत्वावधान में  पूरे साल गरीब व जरूरतमंद लोगों की भलाई के कार्य किए जाते हैं। इनमें सामूहिक विवाह समारोह , रक्तदान शिविर, हेल्थ चैकअप सहित अनेक प्रकार के कार्यक्रम किए जाते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह भी बढ़ चढ़कर सेवा कार्यों में हिस्सा लें।

इस अवसर पर मंदिर में भक्तों ने मां का गुणगान करते हुए सेवा कार्यों में हिस्सा लेने का प्रण किया। मंदिर में रात को 12 बजे तक राज सहगल एंड गु्रप द्वारा माता का जागरण किया गया, जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।  इसके बाद मंदिर में ांडारे का आयोजन किया। हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मंदिर संस्थान के पदाधिकारी पूर्व विधायक चंदर भाटिया,  फकीरचंद कथूरिया, गिर्राजदत्त गौड़, सुरेंद्र गेरा, प्रीतम धमीजा, राजेश भाटिया,  दिनेश चितकारा, राहुल, धीरज, विकास,  बलजीत व बलवीर मु य रूप से उपस्थित थे।

No comments :

Leave a Reply