HEADLINES


More

बच्चे सीख रहे स्काउट्स और गाइड्स की गतिविधियां

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 25 December 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन आई टी नंबर तीन फरीदाबाद में चल रहे स्टैंडर्ड जजिंग कैंप के दूसरे दिन तृतीय सोपान, रोवर्स और रेंजर्स से संबंधित विभिन्न गतिविधियां संचालित की गई। आज दिनांक 25-12-2019 को तीन दिवसीय शिविर के दूसरे दिन गांठों की प्रतियोगिता, खेलों की प्रतियोगिता,  ग्रुप डांस वा सोलो डांस की प्रतियोगिता आयोजित हुई । जिसका अवलोकन बीईईओ फरीदाबाद डॉ इंदु गुप्ता, विद्यालय के प्रधानाचार्य रविन्द्र
कुमार मनचंदा व मेट्रो कन्या विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार जी ने किया और शिविर की भूरि भूरि प्रशंसा की । इस शिविर में 22 विद्यालयों के लगभग 450 विद्यार्थियों भाग ले रहे हैं। डॉक्टर रूद्र दत्त शर्मा स्काउट डीओसी  और  सरोज बाला   गाइड डीओसी वा डीटीसी मणिराम कौशल के दिशानिर्देशों में शिविर में जॉइंट डीओसी देशराज स्पेशल स्कूल द्वारा इन गतिविधियों और प्रतियोगिताओं का संचालन किया जा रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि कल शिविर में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा, उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों से कहा कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जिस की उम्र 18 वर्ष हो और वजन 45 किलोग्राम हो रक्तदान कर सकता है आप अपने मम्मी, पापा, बहन, भाई व अंकल या पड़ोसियों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित कर मानवता की सब से बड़ी सेवा कर सकते हो। इन शिविरों के माध्यम से टीम स्पिरिट और वैश्विक भाईचारे की भावना विकसित होती है। बी ई ओ इंदु गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों द्वारा बनाए गए टेंट की विशेष रूप से सराहना की उन्होंने जिस भी सीमित संसाधनों से सुंदर टेंटो को बनाया वास्तव में बहुत ही प्रशंसनीय था।  गाइड कैप्टन वेदवती मैडम, सुनीता गिल, सरोज दलाल, मनप्रीत मैडम, सराय ख्वाजा स्कूल से विनोद बैंसला, दान सिंह तथा राकेश शास्त्री सहित सभी बाईस अन्य स्कूलों के स्काउट मास्टर व  गाइड कैप्टन ने भाग लिया ।

No comments :

Leave a Reply