HEADLINES


More

ब्राह्मण सभा फरीदाबाद द्वारा केंद्रीय मंत्री, कैबिनेट मंत्री और लोकसभा क्षेत्र से सभी विधायकों का स्वागत

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 25 December 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
बल्लबगढ़। जिला ब्राह्मण सभा फरीदाबाद द्वारा आज केंद्रीय मंत्री कैबिनेट मंत्री और लोकसभा क्षेत्र से सभी विधायकों, सरकार द्वारा नियुक्त मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार तथा चेयरमैन
का स्वागत समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के नेताओं ने सभी का नागरिक अभिनंदन किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि भाजपा राज में पर्ची और खर्ची का सिस्टम बंद हो चुका है ।

अब हरियाणा सरकार में मेरिट के आधार पर नौकरियां दी जाती हैं ,उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा ट्रांसफर पॉलिसी को दूसरे राज्य लागू करने में जुटे हैं ।हजारों कर्मचारियों को सीधा लाभ मिल रहा है। 

वहीं केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि आज जिला ब्राह्मण सभा द्वारा उनका स्वागत किया गया है ।साथ ही इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री रहे स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी और श्री मदन मोहन मालवीय जी का भी आज जन्म दिवस है यह दिन सुशासन वर्ष के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जब शासन अच्छा होगा तो स्वयं ही सुशासन आ जाएगा।

नजारा बल्लभगढ़ की ब्राह्मण धर्मशाला का है, जहां ब्राह्मण सभा द्वारा स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, हसनपुर के विधायक जगदीश नायर, पृथला के विधायक नयन पाल रावत, एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा के अलावा मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार अजय गौड़ प्रमुख रूप से पहुंचे। ब्राह्मण समाज में सभी का नागरिक अभिनंदन किया तथा सम्मान किया। सभी ने अपने संबोधन में ब्राह्मण समाज का आभार व्यक्त किया।

। इस मौके पर टीपी भारद्वाज,श्यामसुंद कौशिक टीकाराम पाराशर तिगांव, ब्रज मोहन वशिष्ठ , विजय शर्मा देवू, भारद्वाज ,ज्ञान देव वत्स ,कौशल शर्मा, सत प्रकाश,  वेदप्रकाश शर्मा ,सुखबीर मलेरना, टेकचंद शर्मा ,बालकिशन शर्मा ,डा सुभाष पाराशर,बृजलाल शर्मा, पारश जैन, पंडित किशोरीलाल,  टिपरचंद शर्मा ,पंडित कुमरलाल, पंडित सूंदर लाल सहित ब्राह्मण सभा के लोगों ने आये हुए सभी नेताओं का स्वागत किया । इस मौके पर  सभी विधायक ने अपने विचार रखे।

No comments :

Leave a Reply