HEADLINES


More

गिरफ्तारी ना होने पर कल भी रहेगी हडताल, वकीलों ने की नारेबाजी

Posted by : pramod goyal on : Friday 20 December 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। वकीलों पर चाकूयों से कातिलाना हमला हुए 20 दिन बीत जाने के बाद भी आज तक पुलिस दोषियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई, गिरफ्तारी ना होने पर जिला बार ऐसोरिएशन के प्रधान संजीव चौधरी, वरिष्ठ उप प्रधान नीरज सचदेवा, जनरल सैक्रेटरी नरेन्द्र पाराशर, सर्वेष कौशिक, दे
वेन्द्र कपासिया, विपिन यादव, रविदत्त शर्मा, हेमलता, सचिन चन्दीला व अन्य पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें आज हडताल करने का निर्णय लिया गया सभी कोटो में जाकर हडताल की जानकारी दी गई, वकीलों के एक प्रतिनिधि मण्डल में ओ$पी$ शर्मा जे0पी0 अधाना, वरिष्ठ अधिवक्ता शिवदत्त वशिष्ठ, अनिल पाराशर, आर$ एस$ पारासर आर0सी0 पाराशर, जयबीर बीसला, ओमबीर धनकड सुखराम जाखड आदि अधिवक्ताओं ने डिस्ट्रीक एण्ड सैशन जज से मुलाकात की और उन्हें पुलिस की रवैईये से अवगत कराया, डी0सी0पी0 राजेश बल्लबगढ़ को बुलाकर उन्हें दोषियों तुरन्त गिरफ्तार करने का आदेश दिया, वशिष्ठ ने कहा कि पुलिस के रवैईये से यह लगता है दोषियों को पुलिस गिरफ्तार करने में असमर्थ है इसलिए कल भी हडताल रहेगी तथा पलवल, गुडगांव, रेवाडी, होडल में  भी हडताल करने के लिए सूचना दे दी गई है इस मौके पर एन0के0 गर्ग, बॉबी रावत मुकेश नैन आर0पी0 नहार, जोगिन्दर चौहान, राजेश बैंसला, महेश नागर, अजय पाराशर, नरेन्द्र अत्री, धर्मबीर डागर, एम0पी0 नागर, नकुल चपराना, भूपेन्द्र वत्स, कैलाश वशिष्ठ, संतराम शर्मा, मनमीत कौर, अनिल कुमारी, विजय यादव, अनुज शर्मा, प्रदीप सांडल्यि, महेन्द्र कौशिक, रविन्द्र रावत, सुशील रावत, डी0एस0 रावत, सलेन्द्र कुमार, प्रमोद भारद्वाज, जोगिन्दर नरवत, महेन्द्र बैंसला, लक्ष्मण तंवर, ओ0पी0 यादव, कुलदीप जोशी, महेश शर्मा, धनीराम, भारत भूषण, ललित बैंसला, सूरज चन्दीला, कमल भाटी, अमित शर्मा, भोलू आदि अधिवक्ता मौजूद थे।

No comments :

Leave a Reply