HEADLINES


More

निगम की टीम ने संपत्ति कर वसूली के लिए दुकानों को सील किया

Posted by : pramod goyal on : Saturday 21 December 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद ।  फरीदाबाद नगर निगम की आयुक्त सोनल गोयल के निर्देश पर निगम के फरीदाबाद ओल्ड जोन ने 2 लाख 12 हजार रूपये से अधिक संपत्ति कर की वसूली के लिए फरीदबाबाद ओल्ड जोन प्रथम के क्षेत्रिय एवं कर अधिकारी अनिल कुमार रखेजा
के नेतृत्व में 3 यूनिटों को सील कर दिया। सील की गई इन इकाईयों में प्लाट नंबर-27, ए0डब्लयू.एच.ओ. सेक्टर-29  के विरूद्ध 80789 रूपये, प्लाट नंबर-98 ए0डब्लयू.एच.ओ. सेक्टर-29  के विरूद्ध 74137 रूपये और प्लाट नंबर-102 सेक्टर-ए0डब्लयू.एच.ओ. सेक्टर-29 के विरूद्ध 57628 रूपये संपत्ति कर बाकी है। इधर फरीदाबाद नगर निगम के द्वारा सम्पत्ति कर, विकास शुल्क, पानी व सीवरेज चार्जिज की वसूली करने के लिए और पानी व सीवरेज के अवैध कनैक्शनों को वैध करने के लिए कल 21 दिसम्बर को 9 कैम्प आयोजित किए जायेंगंे। एन.एच.-2 के0 पार्क स्थित सामुदायिक केन्द्र, एन.एच.-5 मार्किट स्थित बारात घर, डबुआ-पाली रोड़ स्थित परशुराम गार्डन, सैक्टर-9 स्थित सामुदायिक केन्द्र, सूर्या नगर पार्ट-2 स्थित वार्ड कार्यालय, ऊंचा गांव स्थित शिव मंदिर, शिव कालोनी बल्लबगढ़ स्थित एम.बी.आर. एथैंस ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के परिसर में, संजय एन्क्लेव चाचा चैक वार्ड-6 में स्थित एस.एम. पब्लिक स्कूल और सैनिक कालोनी सेक्टर-49 स्थित सामुदायिक केन्द्र में ये टैक्स कलैैक्शन कैम्प आयोजित किए जाएंगे। निगम प्रशासन ने करदाताओं से अपील की है कि वे अपने घरों के नजदीक लगाये जाने वाले इन कैम्पों में अपना कर जमा करवाने के इलावा अपने पानी व सीवर के अवैध कनैक्शनों को वैध करवायें।

No comments :

Leave a Reply