HEADLINES


More

बोनी पॉलीमर के मजदूरों ने सड़कों पर उतरने का फैसला लिया

Posted by : pramod goyal on : Saturday 21 December 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


फरीदाबाद 21 दिसंबर।  बोनी पॉलीमर मिल कमेटी के मजदूरों ने सड़कों पर उतरने का फैसला लिया । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसा
र आज शनिवार को बोनी पॉलीमर के प्रबंधकों  की भेदभाव पूर्ण कार्यप्रणाली के खिलाफ मजदूर  सत्य पैलेस के सामने एकत्रित हुए। यहां से नारे लगाते हुए सेक्टर 6 स्थित  फैक्ट्री के गेट पर पहुंचे । मजदूरों ने मैनेजमेंट के खिलाफ जमकर नारे लगाए। मजदूर नौकरी से हटाए गए मजदूरों को ड्यूटी पर वापस लेने, बोनस और दिवाली गिफ्ट का भुगतान करने, महंगाई भत्ते की किस्त का एरियर देने, के नारे लगा रहे थे। मजदूरों को सीटू के जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने फैक्ट्री मैनेजमेंट पर मजदूरों की अनदेखी करने का आरोप लगाया।डंगवाल ने बताया कि मजदूर पिछले एक महीने से आंदोलन कर रहे है। लेकिन बोनी पॉलीमर लिमिटेड के मालिक मजदूरों की सुनवाई नहीं कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही नौकरी से बाहर निकाले गए  मजदूरों को काम पर नहीं लगाया गया तो यूनियन जिला स्तर पर आंदोलन को तेज करेगी। इसके लिए  कमिश्नर फरीदाबाद से यूनियन प्रतिनिधिमंडल  मुलाकात करेगा। यदि कोई निर्णय नहीं हुआ तो आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर ली जाएगी। डंगवाल ने बताया कि कारखाने में काम होने के बावजूद भी परमानेंट मजदूरों को ले ऑफ के नाम पर नौकरी से बाहर निकाल दिया गया है। इनके स्थान पर कच्चे कर्मचारियों से काम लिया जा रहा है। यह अजीब विडंबना ही है कि जब काम था पक्के मजदूरों को बाहर का रास्ता क्यों दिखाया गया। और काम  कच्चे मजदूरों से क्यों करवाया जा रहा है। उन्होंने इस मुद्दे को उप श्रम आयुक्त के समक्ष भी उठाया था ।लेकिन श्रम विभाग के अधिकारी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है।    उन्होंने मैनेजमेंट पर मजदूरों को बिना वजह प्रताड़ित करने का आरोप लगाया और आंदोलन को कमजोर करने के लिए कोर्ट का सहारा लेने का प्रयास किया। लेकिन मैनेजमेंट को कोर्ट से भी किसी प्रकार की राहत नहीं मिली है। उन्होंने जिला प्रशासन से बोनी पॉलीमर लिमिटेड के मजदूरों के आंदोलन को लंबित करने के बजाए। मध्यस्थता की भूमिका निभाने का अनुरोध किया। ताकि हटाए गए मजदूरों को काम पर लगाया जा सके। आज के प्रदर्शन सीटू को जिला प्रधान निरंतर पराशर जिला सेक्रेटरी लाल बाबू शर्मा, उपप्रधान विजय झा एवं कामगार यूनियन के प्रधान वीरेंद्र पाल ने भी संबोधित किया।डंगवाल ने बताया कि 23 दिसंबर को सभी मजदूर सेक्टर 24 स्थि त फैक्ट्री के गेट पर एकत्रित होकर के मैनेजमेंट के खिलाफ जमकर नारेबाजी करेंग। डंगवाल ने कर्मचारियों से विभिन्न केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर आगामी 8 जनवरी की हड़ताल को सफल बनाने में जुटने का भी अनुरोध किया।

No comments :

Leave a Reply