HEADLINES


More

श्रीराम मंदिर तालाब वाली गली ओल्ड फरीदाबाद से 251 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 25 December 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद।
श्रीराम मंदिर तालाब वाली गली ओल्ड फरीदाबाद में श्रीमद़ भागवत कथा अमृत वर्षा एवं त्रिवेणी की धारा की शुरूआत बड़ी धुमधाम से की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वार्ड-30 के भाजपा पार्षद सुभाष आहूजा व सतीश आहूजा(एडवोकेट) ने कार्यकारी सदस्यों परविन्द्रर मल्होत्रा(शंटी),सचिन शर्मा,अनिल मदान,अजय गर्ग,कृष्ण कान्त आर्य,ओमप्रकाश मंगला,शिव कुमार डालमिया व अमित कपूर के साथ मिलकर श्रीराम मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके उपरांत मंदिर सें 251 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई जो ओल्ड फरीदाबाद मेन बाजार,सेक्टर-18ए,गोपी कालोनी,बैंड मार्किट व बराहीपाड़ा होते हुए कथा स्थल पर पहुंची जहां पूरे विधि विधान से मंदिर के संचालक एवं महंत पंडित मुरारी लाल बृजवासी द्वारा कलशों की स्थापना की गई। इस मौके पर पार्षद सुभाष आहूजा ने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजनों से लोगों में भक्ति भाव की भावना जागृत होने के साथ साथ मन को शांति भी मिलती है। उन्होनें कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिन्दगी में प्रभु की भक्ति में मन लगाने वाले को सदा सुख मिलता है। उन्होनें कहा कि ईश्वर द्वारा बताए मार्ग पर चलने वाले को हमेशा समृद्वि के साथ वैभव मिलता है। इस अवसर पर परविन्द्र मल्होत्रा(शंटी) ने कहा कि इंसान को कभी ईष्या नहीं करनी चाहिए और हमेशा दूसरों की भलाई के बारे में सोचना चाहिए। उन्होनें कहा कि संसार में सुख-दुख तो आते जाते रहते है इसलिए सच्चा इंसान वही है जो बुरे वक्त में किसी का साथ ना छोड़े। इस मौके पर सचिन शर्मा,अनिल मदान व अजय गर्ग ने कहा कि कलश सुख समृद्वि का प्रतीक है और इस कलश यात्रा से यह संदेश जाता है कि चारों और लोगों में प्यार,भाईचारा और विश्वास बड़े कोई किसी का बुरा ना सोचे और हर तरफ खुशहाली के साथ किसी भी घर में अनाज की कमी ना हो। इस अवसर पर मंदिर के संचालक पंडित मुरारी लाल बृजवासी ने कहा कि पिछले 16 वर्षो से उनके द्वारा इस श्रीमद़ भागवत सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि श्री मदभागवत् सप्ताह में कथा व्यास परम श्रद्वेय काष्र्णि श्री रवीन्द्र आचार्य जी महाराज बृजधाम,गोकुल मथुरा द्वारा अपनी वाणी से भक्तों में अमृत वर्षा की जाएगी। उन्होनें कहा कि 1 जनवरी को विश्व शांति हेतू पंचकुण्डीय श्री गोपाल महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा जिसमें लगभग 12 हजार लोगों के भण्डारे की व्यवस्था भी की गई है। इस अवसर पर यशंवत शर्मा,ऋषभ बजाज,हेमंत शर्मा,जगदीश विरमानी,ओमप्रकाश मदान,अमित कपूर,सुमित कपूर,नरेश कुमार खन्ना,देशू खन्ना,अशोक ढीगड़ा,संजय टूटेजा,लोकेश शर्मा,उमा शर्मा,रेनू मल्होत्रा,रेखा सिंगला,दीप्ती शर्मा,राधा,निशा,सुधा व पुष्पा शर्मा,गीता शर्मा,आदि भक्त उपस्थित थे।

No comments :

Leave a Reply