HEADLINES


More

गोहाना को हरियाणा का 23वां जिला बनाने की प्रक्रिया शुरू

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 25 December 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
चंडीगढ़।
हरियाणा की मनोहर लाल सरकार के दूसरे कार्यकाल में प्रदेश को 23वां जिला आने वाले समय मे मिल सकता है। प्रदेश सरकार ने सोनीपत जिले के गोहाना उपमंडल को नया जिला बनाने की शुरुआती प्रक्रिया शुरू कर दी है। सरकार यह कदम गोहाना उपमंडल और उससे सटे गांव के लोगों की मांग पर उठाने जा रही है।
गोहाना के कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक भी इस मामले को विधानसभा में उठा चुके हैं। हरियाणा के वित्तायुक्त व राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने सोनीपत के डीसी डॉ. अंशज सिंह को गोहाना को नया जिला बनाने की कवायद शुरू करने के लिए पत्र लिखा है।

पत्र में कहा गया है कि जनता ने जनहित और प्रशासनिक हित में यह मांग उठाई है, इसलिए गोहाना को जिला बनाने के लिए विस्तृत प्रस्ताव भेजें। गोहाना को जिला बनाने का पहला और अंतिम मापदंड प्रशासनिक सुविधा, जन सुविधा और ऐतिहासिक महत्व भी होना चाहिए।

वर्तमान में सोनीपत जिले में छह विधानसभा क्षेत्र हैं, अगर गोहाना को नया जिला बनाया जाता है तो उसमें तीन विधानसभा क्षेत्र होने चाहिए, इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए ही प्रस्ताव भेजा जाए।

No comments :

Leave a Reply