HEADLINES


More

साईं धाम के संस्थापक डा. मोतीलाल गुप्ता को हरियाणा गरिमा अवार्ड-2019 देकर किया गया सम्मानित

Posted by : pramod goyal on : Friday 27 December 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। फरीदाबाद मे स्थित साईं धाम के संस्थापक डा. मोतीलाल गुप्ता जी को हरियाणा गरिमा अवार्ड-2019 देकर सम्मानित किया गया। यह अवार्ड गुरुग्राम में स्थित सेक्टर-29 किगडम ऑफ ड्रीम्स में समाज सेवा के लिए डा. मोतीलाल गुप्ता जी को दिया गया।
यह अवार्ड राज्यसभा सांसद (सिरसा) श्रीमति सुनिता दुग्गल, आईजी राजश्री सिंह एवं राज नेहरू द्वारा दिया गया।
जैकलीन जिदल की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। राकेश आहूजा ने मंच पर गीत की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया।
यह पहला अवसर नहीं है जब डा. मोतीलाल गुप्ता जी को सम्मानित किया गया हो। डा. मोतीलाल गुप्ता जी को कई बार अलग-अलग अवार्ड देकर सम्मानित किया जा चुका है।
डा. मोतीलाल गुप्ता जी को फरीदाबाद एवं पूरे प्रदेश में एक समाजसेवी एवं समाज सुधारक के रूप में जाना जाता है।
इस अवसर पर साईं धाम के संस्थापक डा. मोतीलाल गुप्ता ने कहा अगर आदमी की भावना समाजसेवा करने की है तो उसे आर्थिक रूप से संपन्न होना जरूरी नहीं है। तन और मन से भी सच्ची सेवा की जा सकती है। देश में आज भी इतने गरीब राज्य हैं, जिनके पास तन ढकने के लिए कपड़ा नहीं है। प्रतिवर्ष सर्दियों में कितने बच्चों और बुजुर्गों की मृत्यु ठंड लगने से हो जाती है। उन्होंने कहा साईं धाम ने इसको लेकर एक मुहिम शुरू की है जिसमें पुराने उपयोग करने लायक कपड़े धुलाई और प्रेसिंग के बाद गरीब एवं जरूरतमंदो को वितरित किए जाते हैं।

No comments :

Leave a Reply