HEADLINES


More

छह विधानसभा के लिए तीन सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक व एक पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त

Posted by : pramod goyal on : Saturday 5 October 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 5 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अतुल कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जिला की छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए तीन सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक व एक पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। एक सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक दो विधानसभा के लिए नियुक्त किया गया है। सभी सामान्य चुनाव पर्यवेक्षकों का अस्थाई निवास स्थान सेक्टर-16ए फरीदाबाद में स्थित सर्किट हाउस में बनाया गया है। चुनाव के दौरान कोई भी आमजन या जनप्रतिनिधि उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकत हैं। 

  उन्होंने बताया कि 86-फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा क्षेत्र व 89-फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए रवि डफरिया, आईएएस को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 88826-29921 व 73895-91000 है। इनसे सर्किट हाउस में आमजन या जनप्रतिनिधि सर्किस हाउस में प्रात: 10 बजे से 11 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। 
इसी प्रकार 87-बडख़ल विधानसभा क्षेत्र व 90-तिंगाव विधानसभा क्षेत्र के लिए सतेंद्र कुमार सिंह, आईएएस को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 88826-80255 व 87656-04594 है। इनसे सर्किस हाउस में प्रात: 11 बजे से 12 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। 
 इसी प्रकार 85-पृथला विधानसभा क्षेत्र व 88-बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए डा. समीत शर्मा, आईएएस को चुनाव पर्यवेक्षक बनाया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 96675-99217 है।  इनसे सर्किस हाउस में प्रात: 11 बजे से 12 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि रामकुमार, आईपीएस सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं, जिनका मोबाइल नंबर 70429-02552 है। इनसे एनटीपीसी रेस्ट हाउस फरीदाबाद में प्रात: 11 बजे से 12 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।

No comments :

Leave a Reply