HEADLINES


More

भाजपा के 7 आैर कांग्रेस के 15 बागी चुनाव में डटे, दाेनों पार्टियों के सिर्फ 3 बागियों ने मैदान छोड़ा

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 8 October 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन वापसी का सोमवार को आखिरी दिन था। प्रदेश की 90 सीटों के लिए आए कुल 1846 नामांकनों में से 336 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लेकर चुनावी मैदान छोड़ दिया है। 342 प्रत्याशियों के पर्चें खामियों की वजह से रद्द हुए हैं।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि अब 1168 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। 2014 में 1351 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था। भाजपा नारायणगढ़ में बागी राकेश बिंदल व गुड़गांव में विधायक उमेश अग्रवाल की पत्नी का नामांकन वापस कराने में सफल रही। रेवाड़ी विधायक समेत करीब 7 नेता उसके अब भी निर्दलीय या दूसरी पाटियों से मैदान में हैं।
वहीं, कांग्रेस सिर्फ बहादुरगढ़ में बागी राजेश जून को मना पाई। उसके करीब 15 बागी नेता निर्दलीय या दूसरी पार्टियों से चुनाव में डटे हैं। इसी के साथ मान-मनौव्वल का दौर खत्म हो गया है। अब अंदरखाने ही एक-दूसरे का खेल बिगाड़ने की रणनीति बना सकती हैं।

No comments :

Leave a Reply