HEADLINES


More

क्राइम ब्रांच सैक्टर 30 की टीम ने अवैध असला सहित दो आरोपियों को दबोचा

Posted by : pramod goyal on : Monday 7 October 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद।  विधानसभा चुनाव के चलते अपराध व अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के मकसद से श्रीमान केके राव उनसे कह दे कि द्वारा दिए गए निर्देश एसीपी अपराध श्री अनिल कुमार के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र की की टीम ने अवैध हथियार रखने वाले दो आरोपियों को किया काबू

क्राइम ब्रांच सैक्टर 30  इंस्पेक्टर सुरेंदर  की टीम ने अवैध असला रखने के जुर्म में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है  आरोपी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थाना सैक्टर 31 व खेड़ी पुल एरिया  में अवैध असले सहित घूम रहे आरोपी चुनाव के दौरान गड़बड़ी कर सकते थे।
क्राइम ब्रांच टीम के सब इंस्पेक्टर अमर सिंह व Asi ओमप्रकाश  अपराधियों की धरपकड़ में रोजाना की तरह अपनी अपनी टीम के साथ गश्त पर थे तभी मुखबिर खास से सूचना मिली की दो युवक बायपास फरीदाबाद पर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में अवैध असले सहित घूम रहे है  मुखबीर की सूचना पर आरोपी
. अनिल उर्फ अन्नी पुत्र  वीरेंदर  निवासी गांव भैंसरावली को अवैध देशी बंदूक , एक कारतूस के साथ आईपी कॉलोनी गेट न0 2 से गिरफ्तार कर आरोपी के
खिलाफ मुकदमा न0 470 दिनांक 06.10.19 धारा 25.54.59 आर्म्स एक्ट थाना सैक्टर 31मे दर्ज रजिस्टर किया गया ।

अनिल उर्फ अन्नी पहले भी कई बार अवैध असला रखने के जुर्म में जेल जा चुका है और निम्नलिखित मुकदमो में  माननीय अदालत से भगोड़ा  घोषित हो चुका है 

No comments :

Leave a Reply