HEADLINES


More

बॉक्सर करण सेन ने स्वर्ण पदक तथा गौतम भारद्वाज ने रजत पदक पर कब्जा किया

Posted by : pramod goyal on : Monday 9 September 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। 3 सितंबर से 7 सितंबर तक झज्जर में हुई हरियाणा स्कूल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में डीएवी एनटीपीसी स्कूल के छात्र करण सेन पिता का नाम बलबीर सिंह ने 46 से 48 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक तथा गौतम भारद्वाज पिता का नाम कालीचरण ने 57 से 60 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीतकर अपने जिले तथा अपने स्कू
ल का नाम रोशन किया।
डीएवी एनटीपीसी के छात्र समय-समय पर अपने स्कूल तथा जिले का नाम रोशन करते हैं जिस तरह गौतम भारद्वाज ने हाल ही में हुई वेस्ट बंगाल में हुई सब जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर अपने जिले का स्कूल का नाम रोशन किया था उसी प्रकार करण सेन ने स्वर्ण पदक जीतकर अपने स्कूल का नाम एक बार फिर खेल स्तर पर ऊंचा किया है डीएवी एनटीपीसी स्कूल की प्रिंसिपल अलका अरोड़ा व एच.ओ .डी. अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर राजीव गोदारा ने बताया की करण सेन तथा गौतम भारद्वाज मणिपुर में होने वाली अंडर-17 नेशनल स्कूल बॉक्सिंग प्रतियोगिता मैं हरियाणा प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे डीएवी एनटीपीसी स्कूल की प्रिंसिपल अलका अरोड़ा जी ने बताया की करण सेन इसी स्कूल का दसवीं क्लास का छात्र है तथा गौतम भारद्वाज नवमी कक्षा का छात्र हैऔर इसी स्कूल की दो लड़कियां तनीषा लांबा व कशिश मेहता 13 से 15 सितंबर को पंचकूला  में होने वाली हरियाणा स्कूल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगी और उन्होंने बताया यह चारों लड़के लड़कियां सेक्टर 10 द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब मैं अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर राजीव गोदारा के पास प्रैक्टिस करती हैं

No comments :

Leave a Reply