HEADLINES


More

पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन द्वारा धूमधाम से मनाई गई राहगीरी

Posted by : pramod goyal on : Sunday 8 September 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन द्वारा रहागिरी प्रोग्राम मेट्रो रोड, नियर रोज गार्डन, एनआईटी फरीदाबाद में धूमधाम से मनाया गया।
रहागिरी का आनंद उठाने के लिए लोगों ने जमकर हिस्सा लिया। इस दौरान लगभग 4000 लोग मौजूद रहे।
मौजूद लोगों ने डांस, एरोबिक, साइकिलिंग, सांस्कृतिक प्रोग्राम, कैरम बोर्ड, चैस, योगा, एवं अवेयरनेस प्रोग्राम का लाभ उठाया। रहा गिरी प्रोग्राम की थीम अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस रही।
इस मौके पर मुख्य अतिथि श्रीमती सीमा त्रिखा, विधायक बड़खल, फरीदाबाद हुड्डा एडमिनिस्ट्रेटिव श्रीमती सोनल गोयल, डीसीपी एनआईटी, श्री अर्पित जैन, श्रीमती बर्लिना, सीटीएम एवं एसडीएम बडकल, एवं श्री महेंद्र वर्मा एसीपी सेंट्रल मौजूद रहे। रागिनी प्रोग्राम में ट्रैफिक पुलिस फरीदाबाद ने रोड सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन के साथ मिलकर एक रैली का आयोजन किया जिसमें लोगों को ट्रैफिक रूल 2019 के बारे में जागरूक किया गया।
महिला एवं बाल विकास विभाग ने औरतों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया एवं बच्चों के लिए स्वस्थ खाना एवं कुपोषण से बचाने के लिए जानकारी दी गई।
मुख्य अतिथि श्रीमती सीमा त्रिखा ने सभी लोगों का अभिवादन करते हुए कहा कि रहा गिरी प्रोग्राम ने हमें एक दूसरों से जोड़ने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि लोगों में रहा गिरी प्रोग्राम की उत्सुकता देखी जा सकती है फरीदाबाद के किसी भी जगह होने वाली राहगीरी में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
क्यकि रहा गिरी एक ऐसा मंच बन चुकी है जहां पर लोग चीजों के प्रति जागरूक होते हैं, अपना स्ट्रेस रिमूव करते हैं, भाईचारा बढ़ाते हैं, खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी कला दिखाते हैं। जिसमें डी ई ओ  श्रीमती सतेंद्र कोर ने  विभिन्न स्कूलों के बच्चों को को बुलाया था । डीएसओ मैरी मसीह  ने भी जिम्नास्ट योगा व अन्य एथलीट से संबंधित खिलाड़ियों को बुलाया हुआ था। सभी ने अपने हुनर दिखाएं नरदेव हरियाणवी गीत गाने वाले मोंटी  शर्मा ने भी जमकर समा बांधा

No comments :

Leave a Reply