HEADLINES


More

फरीदाबाद की विधानसभा सीटों पर इस बार चुनाव में कड़े मुकाबले के आसार

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 11 September 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। फरीदाबाद की विधानसभा सीटों पर इस बार के चुनाव में कड़े मुकाबले के आसार नजर आ रहे हैं । पुराना फरीदाबाद सीट की बात छोड़ दें तो अन्य क्षेत्रों में बीजेपी की राह बिलकुल भी आसान नहीं है । बडखल सीट पर भाजपा की विधायक सीमा त्रिखा को अपने विरोधयों के कारण नाकों चने चबाने पड़ सकते हैं ।पूर्व विधायक चन्दर भाटिया और ऐ सी चौधरी उनकी जड़ कमजोर करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे ।
बल्लभगढ़  सीट  भाजपा के लिए काफी मुश्किल साबित होने वाली है । मौजूदा विधायक मूलचंद शर्मा पर एक जाति विशेष को महत्व देने के आरोप आम हैं । शर्मा को निर्दलीय मैदान में उतरने को तैयार शैलेन्द्र सिंह से बड़ा खतरा हो सकता है । जातीय और क्षेत्रीय समीकरण इस व्यक्ति के पक्ष में मजबूत आंके  जा रहे हैं  ।   कांग्रेस की हालत यहां आज भी बदतर बनी हुई है । मुख्य मुकाबले में रहने के लिए उसे एड़ी 
चोटी का जोर लगाना पड़ेगा ।
फरीदाबाद एनआईटी सीट पर निवर्तमान विधायक नागेन्द्र
भडाना को भाजपा उम्मीदवार बनाएगी ? यह बड़ा सवाल है ।
भडाना आईएनएलडी के टिकट पर चुनाव जीते थे , जो कि अब भाजपा में हैं ।कमोबेश यही स्थिति पॄथला सीट पर है । बसपा से चुनाव जीते टेकचंद शर्मा अब भाजपा की शोभा बढ़ा रहे हैं ।
तिगांव सीट पर कांग्रेस के विधायक ललित नागर का कब्जा
बरकरार रह सकता है ।

No comments :

Leave a Reply