HEADLINES


More

त्यौहारों से पूर्व पूरे निगम क्षेत्र को साफ सुथरा करने के लिए दृढ़संकल्प - सोनल गोयल

Posted by : pramod goyal on : Thursday 26 September 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 26 सितम्बर। निग्मायुक्त श्रीमती सोनल गोयल ने विष्वा
स दिलाया है कि निगम प्रषासन त्यौहारों से पूर्व पूरे निगम क्षेत्र को पूर्ण रूप से साफ सुथरा करने के लिए दृढ़संकल्प है। नगर निगम की आयुक्त श्रीमती सोनल गोयल के निर्देष पर वीरवार को  भी सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए फरीदाबाद नगर निगम के सफाई अधिकारियों ने सफाई कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण करने वालों में स्वास्थ्य अधिकारी डा. उदयभान शर्मा, कार्यकारी अभियंता दीपक किंगर व श्याम सिंह, सफाई निरीक्षक प्रमोद शर्मा, सहायक सफाई निरीक्षक बिषन स्वरूप तेवतिया तथा इको ग्रीन कंपनी के अधिकारी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान निग्मायुक्त के निर्देष पर निगम के सहायक सफाई निरीक्षक बिषन स्वरूप तेवतिया की टीम ने 22 डेयरियों का हरियाणा नगर निगम अधिनियम 1994 के प्रावधानों के तहत चालान किए तथा एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर-8 में सुबह 7 बजे पाॅलिथिन विक्रेताओं की दुकानों पर छापा मारकर चालान काटे तथा उनके ऊपर 9500 रूपये का जुर्माना लगाकर सारी पालिथिन बरामद की। निगम के अधिकारियों ने बताया कि निग्मायुक्त के निर्देषानुसार पाॅलिथिन बेचने और बनाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी और सड़क किनारे गोबर डालने वाले व्यक्तियों पर भी पूरी तरह से अंकुष लगाया जाएगा।
निग्मायुक्त श्रीमती सोनल गोयल के निर्देषानुसार सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए स्वास्थ्य अधिकारी डा. उदयभान शर्मा, कार्यकारी अभियंता दीपक किंगर व श्याम सिंह व इको ग्रीन कंपनी के अधिकारियों ने ओल्ड फरीदाबाद स्थित दौलताबाद, सेक्टर-16 चैक, लक्ष्मी पैलेस, पावर हाउस, सेक्टर-17-16 डिवाइडिंग, त्रिवेणी चैक, सेक्टर-16 मार्किट, आषीर्वाद रेस्टोरेंट के सामने कार मार्किट, पेट्रोल पंप के पीछे सेक्टर-16, लाला लाजपत राय चैक से सेक्टर-16ए हुडडा मार्किट पोस्ट आफिस, डी.सी. रेजीडेंट के सामने आफिसर कालोनी, अजरौंदा मण्डी, सेक्टर-11 डीपीएस के सामने, सेक्टर-10 मिलन के सामने 7-8 का डिवाइडिंग रोड, सेक्टर-7 ईएएसआई के सामने, सीही गांव जौहड़ वाला खत्ता, खेड़ी पूल बाईपास, हडडी रोडी सेक्टर-28 व 19 रोड, तालाब रोड, सेक्टर-19 बैण्ड मार्किट में सभी मैन रोड़ों की सफाई करवाई और कंपनी द्वारा बहुतायात में खत्तों से कूड़ा उठवाकर उनकी सफाई करवाई गई। अधिकारियों की उक्त टीमों के अलावा सफाई विभाग के निरीक्षक, सफाई दरोगा व सुपरवाइजर भी अपने-अपने वार्डों व क्षेत्रों में सफाई कार्य की कमान संभाले हुए थे।


No comments :

Leave a Reply