HEADLINES


More

साप्ताहिक अवकाश के बावजूद पानी व सीवरेज के अवैध कनैक्शनों को वैध करने के कैम्प लगेंगे

Posted by : pramod goyal on : Friday 16 August 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 16 अगस्त।  नगर निगम द्वारा अवकाश के दिनों वीक एंड में  17 अगस्त (शनिवार) व    18 अगस्त (रविवार) को साप्ताहिक अवकाश होने के बावजूद आठ स्थानों पर जनहित में पानी व सीवरेज के अवैध कनैक्शनों को वैध करने, सम्पति कर, विकास शुल्क व टेड लाईसेंस की वसूली के लिए कैम्प आयोजित किये जायेंगे। निग्मायुक्त अनिता यादव ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि  17 अगस्त (शनिवार) को प्रातः 10.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक ओल्ड फरीदाबाद स्थित फे्रंडस कालोनी के
प्राचीन शिव मंदिर (गली नंबर-1), अशोका एन्कलेव-3 स्थित रेजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन कार्यालय के पास लगाए जाने वाले कैम्पों में सम्पति कर व विकास शुल्क की वसूली के साथ-साथ पानी व सीवर के अवैध कनैक्शनों को भी वैध किया जायेगा।  कल 17 अगस्त को ही संजय गांधी मैमोरियल नगर स्थित योगधाम आश्रम (गली नंबर-8) में लगाये जाने वाले कैम्प में पानी व सीवर के अवैध कनैक्शनो को वैध किया जाएगा। लगेंगे
इसके इलावा 18 अगस्त (रविवार) को प्रातः 10.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक सूरजकुंड के नजदीक दयाल बाग कालोनी स्थित बुस्टिंग स्टेशन, संजय कालोनी सेक्टर 23 स्थित जय दुर्गा स्कूल, एन. एच. 1 के बी ब्लाक स्थित हनुमान मन्दिर में लगाए जाने वाले कैम्पों में सम्पति कर, विकास शुल्क व टेड लाईसेंस की वसूली की जायेगी।  सोहना रोड़ जीवन नगर स्थित नगर निगम के बूस्टिंग स्टेशन (गोंछी हाई स्कूल के सामने) में लगाये जाने वाले कैम्प में सम्पति कर, विकास शुल्क की वसूली के साथ-साथ पानी व सीवर के अवैध कनैक्शनों को वैध किया जायेगा।  इसी दिन संजय गांधी मैमोरियल नगर स्थित योगधाम आश्रम (गली नंबर-8) में लगाये जाने वाले कैम्प में पानी व सीवर के अवैध कनैक्शनो को वैध किया जाएगा।    

No comments :

Leave a Reply