HEADLINES


More

हरियाली तीज पर जलशक्ति और पौधागीरी अभियान, 550 पौधे और लगाए।

Posted by : pramod goyal on : Friday 2 August 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। जलशक्ति और पौधागीरी अभियान के अन्तर्गत प्राचार्या नीलम कौशिक की अध्यक्षता में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा की जूनियर रेडक्रास और सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड ने हरियाली तीज के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया। सराय स्कूल के अंग्रेजी प्रवक्ता व जे आर सी प्रभारी तथा खंड फरीदाबाद के पाैधागीरी अभियान के नोडल अधिकारी रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बच्चों को पौधा लगाकर जियो टैग करने की प्रक्रिया बताई। उन्होंने कहा कि आज लगभग 550 बच्चों ने जलशक्ति व पौधागीरी के अन्तर्गत गऊशाला सेक्टर 37, सेक्टर 37 यू टर्न जी टी रोड और सेक्टर 37 बाई पास रोड ग्रीन बेल्ट पर पौधरोपण किया। रविन्द्र कुमार मनचंदा ने कहा कि आज बच्चों को औषधीय पौधे सुहाजन व आंवला तथा नीम, पीपल, इमली, जामुन, आम और सजावटी पौधे लगाने के लिए दिए गए। सराय स्कूल के बच्चों और स्टाफ के लेक्चरर्स श्रीनिवास, अजय, विनोद अग्रवाल, दान सिंह, रविकांत, अनुराधा, वंदना, पूनम शर्मा, किरण मेहता, यशा ने बच्चों उचित प्रकार से पौधरोपण के लिए प्रोत्साहित किया। आज के पौधरोपण और जलशक्ति अभियान में छात्र, छात्राओं तथा शिक्षकों ने बढ़ चढ़ कर भागीदारी सुनिश्चित की। बच्चों को बताया गया कि अधिक वृक्ष लगाने से पर्यावरण प्रदूषण में कमी होती है और शुद्ध प्राणवायु मिलती है। पौधे अधिक वर्षा लाने में भी सहायक और कारगर होते है तथा जल संरक्षण का महत्वपूर्ण कार्य करके जल स्रोतों में वृद्धि कर के भूमिगत जल स्त्रोतों में वृद्धि में सहायक होते है। प्राचार्या नीलम कौशिक, अंग्रेजी प्रवक्ता रविन्द्र कुमार मनचंदा और रसायन प्रवक्ता रेणु शर्मा ने बच्चों से कहा कि इन पौधों को लगा कर भूल मत जाना, इन्हें समय समय पर पानी देना और अच्छी तरह से देख रख करना ताकि ये जल्दी बड़े होकर वृक्ष बनें और सभी को शुद्ध जल तथा शुद्ध वायु प्राप्त हो, आप अपने माता पिता और पारिवारिक जनों के साथ मिलकर इस अभियान में और तेजी लाएं।

No comments :

Leave a Reply