HEADLINES


More

गुडगांवा कैनाल के आर डी 35 पर बना हुआ पुल काफी जर्जर हो चुका है

Posted by : pramod goyal on : Monday 26 August 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


फरीदाबाद 26 अगस्त। गुडगांवा कैनाल के आर डी 35 पर बना हुआ पुल काफी जर्जर हो चुका है। यह पुल सिक्रोना से निकल रही सड़क  को फतेहपुर त गा  से जोड़ता है । इसके बाद यह रोड धौज  में मिलती है।   इस पुल का निर्माण 1960 में हुआ था।तब से लेकर आज तक इसकी
मरम्मत तक नहीं हो पाई है। इस पुल की हालत काफी खस्ता हो चुकी है और कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। क्योंकि इसकी पैराफिट वाल टूट चुकी है इस पुल से बहुत भारी वाहन गुजरते हैं जो इसकी क्षमता से अधिक लोड लेकर जाते हैं।इस पुल की अप्रोच स्लैब 2016 में टूट गई थी। विभाग की इस लापरवाही के कारण  एक नव जवान  जूनियर इंजीनियर का देहांत नहर में डूबने से हो गया था।  तब से यह पुल अभी तक जर्जर हालत में पड़ा हुआ है। तीन वर्ष से अधिक का समय बीत चुका है तब से इस पुल के निर्माण के लिए विभाग  द्वारा टेंडर नहीं  लगाए गए । सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण कभी भी जानमाल का नुकसान हो सकता है यह जानकारी मुख्य समाजसेवी एवं फरीदाबाद नागरिक मंच के प्रधान वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने दी। उन्होंने बताया कि इस  पुल पर बने गेट भी   खराब पड़े हुए हैं।इसके कारण कर्मचारियों को पानी को कम और अधिक करने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। डंगवाल ने बताया ऐसी ही हालात कमोबेश गुडगांवा कैनाल की आरडी अट्ठारह प्रतापगढ़ के पास बने हुए पुल की भी है। यह भी काफी जर्जर हो चुका है इसी तरह से आरडी 24 गांव सरूरपुर और आरडी 29 गांव मादलपुर पर बने पुल भी काफी खस्ता हालत में है। उन्होंने विभाग से उपरोक्त सभी पुलों  का शीघ्र नव निर्माण कराने की मांग की है डगवाल ने बताया कि आगामी 29 अगस्त को अधीक्षक अभियंता यमुना जल सेवाएं परिमंडल फरीदाबाद को नागरिक मंच की तरफ से इन पुलों के निर्माण हेतु मांगों का ज्ञापन सौंपा जाएगा।

No comments :

Leave a Reply