HEADLINES


More

केन्द्र सरकार भू-जल को गैर-कानूनी तरीके से निकालने पर बनाये कानून - अधिवक्तागण

Posted by : pramod goyal on : Saturday 6 July 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद।
गर्त में समाते भू-जल स्तर को लेकर भूमि जल बचाओ संघर्ष समिति से जुडे हुए अधिवक्ताओं ने लघु सचिवालय सैक्टर-12, फरीदाबाद के मैंन गेट पर हाथों में पटिकाऐ लेकर जल बचाने के लिए अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व भूमि जल बचाओं संघर्ष समिति के चैयरमेन कुंवर दलपत सिंह, एडवोकेट के नेतृत्व में किया गया उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में भू-जल स्तर का दिन प्रति दिन गिरता जाना आने वाले समय के लिए बड़ा खतरा है उन्होंने प्रशासन से मांग की कि प्रशासन को तुरन्त भू-जल माफियाओं पर नकेल कसनी चाहिए और केन्द्र सरकार को तुरन्त गैर-कानूनी तरीके से जमीन में पानी निकालने के लिए सख्त कानून बनाये जाना चाहिए, जल बचाने के लिए सभी फरीदाबाद वासियों को एक जुट होकर जैसे स्वच्छता अभियान की तरह जल संरक्षण जैसा अन्दोलन खडा करना चाहिए। जिला बार ऐसोसियसन के पूर्व महासविच सतबीर शर्मा एडवोकेट ने कहा कि रविवार को मन की बात में प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने जल संरक्षण पर जोर दिया है। हम काफी समय से जल संरक्षण के लिए शहरवासियों को जागरूक कर रहें है। पानी की एक-एक बूंद बहुत कीमती है। भू-जल स्तर गिरता जा रहा है। हम अपने वहानों की धुलाई पर व्यर्थ बहाते है क्यों कि जल है तो कल है आसमान से गिरने वाली जीवन रूपी हर बूँद को सहज ले वर्षा जल को व्यर्थ ना जाने दे।  शर्मा ने कहा कि हर गांव व शहर में लोगों ने सम्बरसिबल लगा रखे है। लेकिन अपने घर के खर्चे के पानी के बाद भी सम्बरसिबल को कई-कई घंटों चलता छोड दिया जाता है जिससे आने वाले समय में जल का बहुत भंयकर संकट होने वाला है।  इसलिए शहर वासियों को एक-एक बूंद को सोच समझकर खर्च करना चाहिए। इस मौके पर भूमि जल बचाओं संघर्ष समिति के अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट, मनमीत कौर, सतीश चौहान, ब्रहमदत्त शर्मा, अनिल तौमर, प्रेमचन्द सैनी, संजय दीक्षित, सतपाल नागर, कुलदीप जोशी, कमलेश बटेजा,  विरेन्द्र कुमार, धर्मेन्द्र शर्मा, बिल्लू धनकड, हरदेव सिंह चौहान, मनोज कुमार, अफाक खान, अशीष, धर्मेन्द्र भोगाट, तपन जोशी, नितेश राठौर, योगेश कुमार आदि सैकडो अधिवक्ता मौजूद थे।

No comments :

Leave a Reply