HEADLINES


More

पानी की भारी किल्लत के बावजूद पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत से फरीदाबाद में लग रहे अवैध सबमर्सिबल

Posted by : pramod goyal on : Thursday 4 July 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद।  पानी की भारी किल्लत के बावजूद पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत से फरीदाबाद में लग रहे अवैध सबमर्सिबल पम्प। एक तरफ तो पानी की समस्या को देखते हुए फरीदाबाद रैड जोन में है और दूसरी तरफ फरीदाबाद में पानी का अवैध दोहन तेजी से जारी है। जिसकी तरफ न तो सरकार को ध्यान है और न ही प्रशासन कोई कदम उठा रहा है। अगर यही हालत रही तो आने वाले दिनों में फरीदाबाद में पानी की समस्या भंयकर रूप धारण कर लेगी और लोग पानी की बूंद बूंद को तरस जायेंगें। मुख्यमंत्री रेन हार्वसटिंग सिस्टम लगाने पर तो जोर दे रहे है और लेकिन पानी के अवैध दोहन को रोकने के प्रति उनका कोई सकारात्मक रूख अभी तक सामने नहीं आया है। पूरे फरीदाबाद में हजारों की संख्या में सोसायटीए घर, दुकान, फार्म हाउस और पानी बेचने वालों ने अवैध रूप से सबमर्सिबल पम्प लगा रखे है। जिनसे रोजाना लाखों लीटर पानी बेकार बह जाता है। टैंकरों से पानी बैचने वालों को राजनैतिक संरक्षण के अलावा पुलिस व प्रशासन का सहयोग प्राप्त है तो अवैध पम्प लगाने वालों को पुलिस अवैध वसूली करके छूट दे देती है। कानूनन सबमर्सिबल पम्प व बोरवेल करना अवैध है और पुलिस व प्रशासन को सूचना मिलती तो कार्रवाही भी होती है, लेकिन यह कार्रवाही वहीं तक सीमित रहती है जो उनकी सेवा करने में असमर्थ होते है। जगह-जगह मिनरल पानी प्लांट लगाकर पानी बेचने वालों की बाढ़ सी आई हुई है। जिन पर कोई अंकुश नहीं है।


No comments :

Leave a Reply