HEADLINES


More

दिव्यांग व गरीब बच्चों को स्कूल बैग, सटेशनरी व जूते बांटे

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 10 July 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद।
सोहना रोड, संजय कॉलोनी स्थित अग्रणि समाजसेवी संगठन चेतना वैलफेयर सोसाईटी द्वारा संचालित दिव्यांग एवं स्ट्रीट चिल्डन के स्कूल में समाजसेवियों द्वारा 15 बच्चों को स्कूल बैग, सटेशनरी व जूते बांटे गये।
प्रसिद्ध उद्यमी व समाजसेवी श्री आईसी सिंद्यल, श्री सुरेश शर्मा, प्रधान लॉयस क्लब फरीदाबाद डेफोडिल एवं श्री एनके भल्ला प्रधान दिक्षा स्माईल फाउडेशन के सौजन्य से क्रमश: स्कूल बैग, सटेशनरी व जूते बांटे गये। इस अवसर पर संस्था के संयोजक समाजसेवी आरडी शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुऐ समाज का आव्हान किया कि दिव्यांग बच्चों को यथासंभव आत्मनिर्भर बनाना एवं समाज की मुख्य धारा में लाना समस्त समाज की जिम्मेवारी है। संस्था की अध्यक्षा समाजसेविका श्रीमती रेखा शर्मा ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी देते हुऐ अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर श्री आईसी सिंद्यल द्वारा बच्चों को लड्डू व फल बांटे गये। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री आईसी सिंद्यल, सुरेश शर्मा, एनके भल्ला, आरडी शर्मा, रेखा शर्मा, रितिक शर्मा, सुरेश कटारिया, कैलाश चन्द, सुनीता शर्मा, सतबीर, मुख्य अध्यापिका लता एवं स्कूल स्टॉफ उपस्थित रहा।

No comments :

Leave a Reply