HEADLINES


More

अब सिपाही नहीं कर सकंेगे दोपहिया वाहनों की जांच, मंत्री ने लगाई रोक

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 31 July 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : ,
//# Adsense Code Here #//
रायपुर. प्रदेश में ट्रैफिक थानों की चेकिंग के नाम पर होने वाली वसूली पर जल्द रोक लगेगी। पुलिस चेकिंग के दौरान लाइसेंस और अन्य कागजात न होने पर चालान तो करेगी पर वसूली नहीं करेगी। यह जांच भी सिपाही, एसआई या टीआई नहीं कर पाएगा। अब वाहन चेकिंग का अभियान डीएसपी स्तर के अफसर ही करेंगे। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि अब प्रदेश में ट्रैफिक पुलिस की जांच के नए नियम बनाए गए हैं।
अब चौक-चौराहों पर दोपहिया वाहनों की जांच डीएसपी स्तर के अफसर ही कर सकेंगे। गलती पाए जाने पर सिर्फ चालान काटा जाएगा, नकद राशि नहीं ली जाएगी। साहू ने कहा कि अवैध वसूली रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है। इसको लेकर एसपी कार्यालय में विशेष कक्ष भी बनेगा। यातायात विभाग का महकमा अपने मूल कार्यो में सजग रहे और बिगड़ती यातायात में सुधार हो।
इससे पहले पीसीसी मुख्यालय में मिलिए मंत्री से कार्यक्रम में कांग्रेस पदाधिकारियो- कार्यकर्ताओ ने गृह मंत्री साहू से इस संबंध में जमकर शिकायत की। बता दें कि पिछले दिनों पीसीसी की बैठक में भी कुछ नेताओं से सीधे सीएम बघेल से भी ट्रैफिक पुलिस के व्यवहार की शिकयत की थी।   

No comments :

Leave a Reply