HEADLINES


More

नेहरू कालेज में चलाया गया वृक्षारोपण महाअभियान

Posted by : pramod goyal on : Saturday 27 July 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

फरीदाबाद।  राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत वृक्षारोपण महाअभियान की शुरूआत की
गई | इस अभियान में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी महर्षि दयानन्द यूनिवर्सिटी रोहतक डा0 रणबीर गुलिया थे | डा0 गुलिया ने अपने उदबोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना तथा यूथ रेड क्रास के विद्यार्थियों को प्रकृति के संरक्षण के लिए अधिक अधिक वृक्ष लगाने तथा लोगों को इस अभियान से जुडने की प्रेरणा दी | प्राचार्या डा0 प्रीता कौशिक ने वृक्षारोपण का महत्व बताते हुए वृक्षों की देखभाल करने पर जोर दिया | इस महाअभियान के संचालक राष्ट्रीय सेवा योजना तथा यूथ रेड क्रास कोआर्डिनेटर डा0 रकेश पाठक ने इस पुन्य कार्य को अनवरत रखने का प्रण लेते हुए सभी विद्यार्थियों को वृक्ष लगाने तथा पर्यावरण बचाने की शपथ दिलाई | आज के इस वृक्षारोपण महाअभियान के अन्तर्गत महाविद्यालय में दाखिला लेने वाले नए विद्यार्थियों को महाविद्यालय की गतिविधियों की जानकारी देकर उन्हे इस अभियान में शामिल करके लगभग दो सौ पौधे लगाए गए | कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में डा0 एस0 एस0 गुलिया, डा0 प्रतिभा चौहान, पूजा गौर एवं डा0 दुर्गेश ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई | इस अवसर पर विद्यार्थियों में हिमांशु, जयवीर, राहुल वर्मा, सोनू, अजय डागर, रमाकन्त गुप्ता आदित्य मौर्य तथा गौरव शामिल रहे | कार्यक्रम के अन्त में डा0 राकेश पाठक द्वारा सभी अतिथियों को पौधे उपहार स्वरूप देकर उन्हे सम्मानित किया गया |

No comments :

Leave a Reply