HEADLINES


More

आर डब्लयू ए और जूनियर रेडक्रास ने किया पौधरोपण

Posted by : pramod goyal on : Saturday 13 July 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


फरीदाबाद। सेक्टर 29 फरीदाबा
द की आर डब्लयू ए और सराय ख्वाजा स्कूल की जूनियर रेडक्रास  एम्बुलेंस ब्रिगेड ने सेक्टर 29 फरीदाबाद की सीनियर सिटीजन फोरम के सहयोग से सेक्टर 29 फरीदाबाद के सामुदायिक केन्द्र में पौधरोपण किया। सेक्टर 29 फरीदाबाद के निवासी और सराय ख्वाजा स्कूल की जूनियर रेडक्रास  एम्बुलेंस ब्रिगेड प्रभारी रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने पौधरोपण करते हुए बताया कि आज पचास से भी अधिक छायादार और फलवाले पौधे लगाए गए। इस अभियान में आर डब्लयू ए के महासचिव सुबोध नागपाल, पूर्व प्रधान पी एल दुआ, सीनियर सिटीजन एस के गुगलानी, सुनील कुमार, अशोक सिंघल, सी एल मंगला, डी के तलवार, बाबू लाल, लच्छी राम, आर डब्लयू ए पदाधिकारी नारायण सिंह, हेमराज और धर्मवीर और सुभाष का प्रमुख योगदान रहा। सराय ख्वाजा स्कूल के इंग्लिश प्रवक्ता रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि आज बरगद, अमरूद, आम, नीम, पीपल, नीम, गुढ़ैल, फायकस आदि के पचास से भी अधिक पौधे रोपे गए, उन्होंने बताया कि ये पौधे डॉक्टर हेमंत अत्री ने उपलब्ध करवाए थे, पिछले मानसून में भी जूनियर रेडक्रास और आर डब्लयू ए ने जो पौधे लगाए थे वे सब बड़े हो गए है। पीपल और बरगद जैसे पौधे हमें दिन रात आक्सीजन प्रदान कर वातावरण से कार्बन डाई ऑक्साइड सोख कर पर्यावरण प्रदूषण को दूर करते है। रविन्द्र मनचंदा, सुबोध नागपाल और आर डब्लयू ए सेक्टर 29 फरीदाबाद के पूर्व प्रधान पी एल दुआ ने कहा कि हम सब को अपने और अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए ताकि भविष्य में हमें और हमारी आने वाली संतानों को शुद्ध पर्यावरण, शुद्ध हवा और शुद्ध पानी प्रचुरता में मिले। रविन्द्र कुमार मनचंदा ने कहा कि हर घर में कम से कम एक छायादार पौधा लगा कर हम सब शहरी क्षेत्रों से भी वायु प्रदूषण समाप्त कर सकते है। सड़कों के किनारे, नहरों, नालों और नदियों के किनारे सघन वृक्षारोपण से हम वन क्षेत्र बढ़ा कर सुकून का दायरा बढ़ा सकते है और वायु प्रदूषण से होने वाली बीमारियों को दूर भगा सकते है। पी एल दुआ, सुबोध नागपाल और रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने सीनियर सिटीजन फोरम, आर डब्लयू ए और सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया।

No comments :

Leave a Reply