HEADLINES


More

फरीदाबाद पहंुचकर मुख्यमंत्री ने किया पौधारोपण, कहा कि अब मनुष्य निर्माण की आवश्यकता

Posted by : pramod goyal on : Sunday 28 July 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
 फरीदाबाद। विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस पर फरीदाबाद पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने टाउन पार्क में जल शक्ति अभियान के तहत पहले पौधारोपण किया । जिसके बाद हुडा कन्वेंशन हॉल में मेगा पौधारोपण अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल सहित फरीदाबाद के
तमाम विधायक मौजूद रहे। कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का गुलदस्ते और शाॅल भेट कर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शिक्षा में उत्कृष्ट बच्चों को धनराशि देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मंच से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद बासियों का धन्यवाद किया कि उन्होंने पिछले एक महीने में लाखों पौधे लगाने काम किया है वहीं पर्यावरण को लेकर अपनी राय दी। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि विकास निर्माण तो बहुत हो गया अब मनुष्य निर्माण की आवश्यकता है जिसपर उनकी सरकार चिंतन कर रही है।

No comments :

Leave a Reply