HEADLINES


More

विकास चैधरी हत्याकांड में अपराध शाखा डी.एल.एफ. द्वारा 5 व क्राईम ब्रांच सै0 30 द्वारा 2 आरोपी सहित कुल 7 आरोपी गिरफतार

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 9 July 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। विकास चैधरी हत्याकांड में अपराध शाखा डी.एल.एफ. द्वारा 5 व क्राईम ब्रांच सै0 30 द्वारा  2 आरोपी सहित कुल 7 आरोपी गिरफतार।
 दिनांक 27.06.19 को विकास चैधरी की मार्किट सैक्ट्र 9 फरीदाबाद में  नामपता नामालुम व्यक्तियो द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिस पर  मृृतक विकास के भाई गौरव की शिकायत पर थाना सैक्ट्र 7 मुकदमा में  न0 417 दिनांक 27.06.19 धारा 302,34 भा.द.स. व 25.54.59 आम्र्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया था।  

वारदात की गम्भीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस आयुक्त संजय कुमार ने डीसीपी क्राईम के मार्गदर्शन में व एसीपी क्राईम अनिल कुमार के नेतृृत्व में क्राईम बा्रंच की 5 टीम गठित कर आरोपियों को जल्द पकडने आदेश दिए थे।

जिसके फलस्वरुप क्राईम ब्रांच की टीम ने कौशल की पत्नी रोशनी व उसके नौकर नरेश उर्फ चांद, हरेन्द्र व हथियार सप्लायर मंजेश को गिरफतार किया था। पूछताछ के दौरान अन्य आरोपियों के नाम सामने आये थे।

आज क्राईम ब्र्रांच की टीम ने निम्नलिखित आरोपियों को गिरफतार किया। 

1.   धर्मजीत उर्फ काला पुत्र मुखत्यार सिंह निवासी गांव कबूलपूर थाना शिवाजी कालौनी जिला रोहतक हाल किरायेदार हनुमान नगर श्रीराम फोटो वाली गली, पुरानी सब्जी मन्डी थाना शहर सोनीपत जिला सोनीपत।

2....नवीन उर्फ लाम्बा पुत्र मुखत्यार सिंह निवासी गांव कबूलपूर थाना शिवाजी कालौनी जिला रोहतक हाल गांव जटवाडा खिरदर मुकबरा के पास थाना शहर सोनीपत जिला सोनीपत.....

3...अमरदीप उर्फ हन्नी पुत्र रामफल सन्धु निवासी गांव गघसीना थाना घरौंडा जिला करनाल हाल गली न0 6 ऋषि कालोनी सब्जी मंडी थाना शहर सोनीपत जिला सोनीपत...

4......सुनिल उर्फ मोनू पुत्र जगवीर सिंह निवासी गांव मालवास कुहाड थाना सदर भिवानी जिला भिवानी हाल किरायेदार शिव बिल्डींग मैटीरियल स्टोर सुनारिया गोल चक्क्र रोहतक.।

5.....सूरज पुत्र कृष्ण सिंह निवासी गांव न्यौला थाना कौसली जिला झज्जर हाल जटवाडा, सात पाना थाना शहर बहादुरगढ जिला झज्जर को गिरफतार किया गया है।

6....सौरभ निवासंी फरीदपुर।

7..अतुल निवासी फरीदपुर।
क्राईम बा्रंच सै0 30 प्रभारी निरीक्षक विमल की टीम मैंम्बर एसआई अमर सिंह और एएसआई दीपक व अन्य स्टाफ सहित मुखबर की सूचना पर नाकाबंदी करके तिगांव रोड पर सौरभ व अतुल निवासी फरीदपुर को घेराबंदी करके हथियारो सहित गिरफतार किया गया। 
क्राईम बा्रंच डीएलएफ प्रभारी संजीव की टीम द्वारा 5 आरोपियांे नवीन, अमरदीप, सूरज, धर्मजीत और सुनील को ऐसेंट कार सहित सूरजकुण्ड एरिया से गिरफतार किया गया।
सौरभ से एक पिस्टल व चार कारतूस बरामद किए है व अतुल से एक देशी कटटा व 2 ंिजंदा कारतूस बरामद किए है। जिनके खिलाफ थाना तिंगाव में आर्मस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी सौरभ और अतुल ने पूछताछ पर बताया कि उनके खिलाफ लुट इत्यादि के मुकदमें पहले
भी दर्ज है।
गिरफतार आरोपियांे में से सौरभ ने पूछताछ पर बताया कि सचिन के कहने पर मैने व अतुल ने विकास चैधरी को मारने के लिए उसके घर व जिम की रैकी की थी।  
दिनांक 27.06.19. को योजना के अनुसार हम सभी विकास की हत्या करने के लिए सै0 9 में स्विफट गाडी व एसएक्स-4 गाडी सहित जिम पर पहंुचे। एसएक्स-4 में सवार 5 लडके जो जिम पर जाकर खडे हो गये थे और जैसे ही विकास चैधरी वहां पर पहुचंा तो 2 आरोपियों ने गाडी से उतरकर विकास पर फायरिंग करके उसी गाडी से फरार हो गये थें एसएक्स- 4 को सचिन चला रहा था। 
आरेापी सौरभ ने बताया कि मेैं, अतुल और सुनील घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूर स्विफट गाडी में हथियारो सहित अपने साथियों को बेैकअप देने के लिए तैयार खडें थे । वारदात को अंजाम देनेे के बाद एसएक्स-4 गाडी को सै0 76 बीपीटीपी में छोडकर अपनी ऐसेंट व स्विफट कार से भाग गऐ थे।  
नवीन उर्फ लंबू, धर्मजीत उर्फ काला व सूरज ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को शरण दी व अन्य जरुरी साधन उपलब्ध कराऐ व तीनों आरेापी नवीन, धर्मजीत और सूरज प्लानिंग में भी शामिल थे। 
 पुलिस आयुक्त ने प्रैस वार्ता के दौरान बताया कि वारदात को अंजाम देने के दौरान मौका पर हाजिर रहने वाले 4 आरोपी अतुल, सैारभ, सुनील और अमरदीप उर्फ हन्नी को गिरफतार किया गया है। 

उन्होंने बताया कि शरण देने वाले 3 आरोपी नवीन, धर्मजीत और सूरज को गिरफतार कर लिया गया है। आरोपी धर्मजीत उर्फ काला पर पहले भी हत्या व लडाई झगडे के मुकदमें दर्ज है। आरोपी नवीन उर्फ लाम्बा पर आम्र्स एक्ट का मुकदमा दर्ज है। आरोपी सुनील पर भी लडाई- झगडे के मुकदमेें दर्ज है। उपरोक्त सभी आरोपियों को आज गिरफतार किया गया है। पुलिस रिमाण्ड लेकर आगे की पूछताछ की जाऐगी। अन्य आरोपियांे के गिरफतारी के प्रयास तेजी से जारी हैं। जिनको जल्द से जल्द गिरफतार कर लिया जाऐगा। 

No comments :

Leave a Reply