HEADLINES


More

आज रिटायर हों जायेंगे मुख्य सचिव डीएस ढेसी, केशनी आनंद की मुख्य सचिव बनने की संभावना

Posted by : pramod goyal on : Sunday 30 June 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : ,
//# Adsense Code Here #//
चडीगढ़। हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस और मुख्य सचिव दीपेंद्र सिंह ढेसी रविवार को रिटायर हो रहे हैं। उनके साथ 1988 बैच के आईएएस अधिकारी
और उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल कुमार भी रिटायर हो रहे हैं। 1982 बैच के आईएएस अधिकारी ढेसी को आईएएस एसोसिएशन पहले ही विदाई पार्टी दे चुकी है। मनोहर लाल के चहेते आईएएस में से एक रहे ढेसी को सरकार कोई पद दे सकती है।

आयोग में पूर्व मुख्य आयुक्त एससी चौधरी के रिटायर होने के बाद से ही यह पद रिक्त है। इसके अलावा ढेसी रेपिड मेट्रो रेल गुरुग्राम लिमिटेड के लिए गठित यात्र भाड़ा निर्धारण कमेटी के सदस्य भी बने रहेंगे। वहीं वरिष्ठ आईएएस केशनी आनंद अरोड़ा की मुख्य सचिव बनने की संभावना जताई जा रही है। 1983 बैच की आईएएस अरोड़ा फिलहाल वितायुक्त और राजस्व एवं प्रबंधन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव हैं। 

No comments :

Leave a Reply