HEADLINES


More

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर -48 ने शातिर अंतर्राज्यीय चैन सन्चेरो को दबोचा

Posted by : pramod goyal on : Sunday 30 June 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर -48 ने शातिर अंतर्राज्यीय चैन सन्चेरो को दबोचा 
श्पुलिस कमिश्नर साहब श्री संजय कुमार भा.पु.से. के दिशा निर्देश तथा डी.सी.पी. क्राइम श्री राजेश कुमार व ए.सी.पी. क्राइम श्री अनिल यादव के नेतृत्व में कार्य करते हुये उपनिरीक्षक अनिल कुमार प्रभारी अपराध शाखा सेक्टर-48 व उनकी टीम ने अथक प्रयासों, कड़ी मेहनत तथा अपने विशेष सूत्रों के माध्यम से दिल्ली, UP तथा हरियाणा में महिलाओं के गले से सोने की चैन, मंगलसुत्र व लोकेट छीन कर भाग जाने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
गिरफ्तार आरोपियों में पंकज@पिंकू पुत्र गुरदयाल निवासी गाँव नया बास जिला शामली उतरप्रदेश। विनोद पुत्र वेदप्रकाश निवासी गाँव ब्राह्मण खानपुर जिला शामली उतरप्रदेश। मथना@नागर पुत्र धर्म सिंह निवासी कालेज रोड बहरोड़, अम्बेडकर नगर, वार्ड नं०16, अलवर राजस्थान, हाल पता:-  गली न० 5, अजीत विहार, बुराड़ी दिल्ली शामिल है। 
  उपरोक्त सभी आरोपियान नशे के आदि है तथा नई नई गाड़ी व बाइक रखने के शौक़ीन है,जो की अपने नशे की पूर्ति व अपने शौक पूरे करने के  लिए सोने की चैन, मंगलसुत्र व लोकेट आदि छिनने की वारदात को अंजाम देते हैं।
उपरोक्त आरोपियान पहले कार में बैठकर  पार्क व ऐसे रास्तों की रेकी करते थे जहाँ महिलायें अकेली होती थी, रेकी करने के बाद उपरोक्त आरोपियान में से दो आरोपी एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर रास्ते में अकेली जा रही व पार्क में टहलने वाली महिलाओ को बातों में लगाकर तथा उनका ध्यान भटकाकर उनके गले से सोने की चैन, मंगलसुत्र व लोकेट आदि झपटकर मोटरसाइकिल से भाग जाते हैं  ।  उपरोक्त आरोपियान ने दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नॉएडा व गाजियाबाद UP में काफी वारदात करना बतलाया हैं। आरोपियों से  Cash-20000/-,. आठ चैन सोना,  एक कार KUV-100 (रेकी में प्र्योगसुदा), एक पलसर मोटरसाइकिल वारदात में प्र्योगसुदा

No comments :

Leave a Reply