HEADLINES


More

पंजाबी सेवा समिति बल्लबगढ़ ने कैंडल मार्च निकाल शहीदों को दी श्रद्धांजली

Posted by : pramod goyal on : Saturday 16 February 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। कश्मीर के पुलवामा जिले में आंतकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के सैनिकों को बल्लबगढ़ शहर की प्रमुख सामाजिक संस्था के सदस्यों ने शुक्रवार सायं 6:00 बजे चावला कालोनी स्थित गुरुद्वारा चौक पर शहीदों की शहादत और स्मर्ति में दो मिनिट का मौन रखा और कैंडल मार्च निकाला। यह कैंडल मार्च चावला कॉलोनी बाजार, बस अड्डा बाजार से होते हुए नाहर सिंह पार्क में शहीद स्मारक पर पहुंचा और सभी लोगों द्वार वहां पर कैंडल रख कर शहीदों को अपनी श्रद्धांजली दी। इस कैंडल मार्च
में लगभग 200 लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान समिति के सदस्यों ने अपना रोष प्रकट करते हुए पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। समिति  के महासचिव ज्योती छाबड़ा ने कहा कि आज पूरा देश एकजुट हो शहीदों हुये परिजनों के साथ खड़ा है। ज्योती जी ने कहा कि हम सभी शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना ही कर सकते हैं। लेकिन इन शहीदों को असली श्रद्धाजंलि तभी होगी जब देश की सरकार ऐसे आंतकवदियों और उन्हें शरण देने वाले पाकिस्तान को दुनियां के नक्शे से हटा देगी। उन्होंने कहा कि आखिर कब तक हमारे देश की रक्षा करने वाले सैनिक अपनी कुर्बानी देते रहेगें। अब समय आ गया है आंतकी देश पाकिस्तान को सबक सिखाने का। इस कैंडल मार्च में सोहन लाल कथूरिया, वेद प्रकाश सपरा, रोशन लाल डूडेजा, विरेन्द्र मनचंदा, संजय विरमानी, श्याम मनचंदा, हरीश व समिति के अन्य सदस्यों ने भग लिया।

No comments :

Leave a Reply