HEADLINES


More

विजय दिवस समारोह में युद्ध वीरांगनाओं, युद्ध माताओं व शौर्य पदक विजेताओं को को सम्मानित किया गया

Posted by : pramod goyal on : Sunday 16 December 2018 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद ,16 दिसंबर। शहिदो की चिताओ पर हर वर्ष लगेंगे मेले ,बस यही एक निशा बाकी होगा।जब तुम अपने घर पर जाओ उनसे कहना कि हमने अपना आज, तुम्हारे कल के लि
ए न्यौछावर कर दिया।  की कड़ी को आगे बढाते हुए जिला सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग द्वारा उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में स्थानीय सेक्टर- 12 में युद्ध स्मारक पर विजय दिवस समारोह का आयोजन किया गया। विजय दिवस समारोह में युद्ध वीरांगनाओं, युद्ध माताओं व शौर्य पदक विजेताओं को को सम्मानित किया गया।
   उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने युद्ध स्मारक पर पुष्प अर्पित करके जिला के  शहीदों को प्रणाम किया। इस दौरान पुलिस की टुकड़ी द्वारा गन झुका कर शहीदों को सलामी दी गई ।
 उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने कहा कि वीर शहीदों की बदौलत से ही हम आज स्वतंत्रता की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। देश की सीमाओं पर राष्ट्र की रक्षा करने वाले वीर  शहीदों  की शहादत को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। उनकी शहादत हमेशा -हमेशा अविस्मरणीय रहेगी । देश की जनता हमेशा उन शहीदों का नाम आदर के साथ लेकर उन्हें बलिदान देने पर शत-शत नमन करेगी।
  विजय दिवस समारोह में जरनल नारंग, सूबेदार सुंदर सिंह, युद्ध माता श्रीमती शकुंतला, कर्नल रघुवीर सिंह, चांद सिंह, विरखभान, सूबेदार सुंदर सिंह, युद्ध माता एवं  युद्ध वीरांगना  श्रीमती वीरमति, श्रीमती प्रेमवती, श्रीमती रामबती ,श्रीमती रामरती, श्रीमती चंदेरी, श्रीमती वीरमति, श्रीमती चंद्रा, श्रीमती सावित्री देवी को उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी द्वारा स्मृति चिन्ह शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा युद्ध वीरांगना श्रीमती कृपाल कौर, श्रीमती मामवती, श्रीमती ममूना बेगम, श्रीमती सुनीता, श्रीमती शकुंत नागर, श्रीमती लीलावती श्रीमती भगवान देवी को भी स्मृति चिन्ह देकर व साल भेंट कर सम्मानित किया गया ।

No comments :

Leave a Reply