HEADLINES


More

सिद्ध पीठ श्री हनुमान मंदिर द्वारा दशहरे पर्व की तैयारी पूरी,भग्वा रंग के झंडो से रंगा शहर

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 16 October 2018 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद : सिद्ध पीठ श्री हनुमान मंदिर द्वारा दशहरे पर्व की तैयारी पूरी हो चुकी है। पुरे एन आई टी बड़खल विधानसभा को भग्वा रंग के  झंडो से रंग दिया। दशहरे पर्व के लिए शहरवासियों को प्रचार रथ   द्वारा घोषणा करके  आमंत्रित किया जा रहा है।  इस अवसर पर सिद्ध पीठ श्री हनुमान मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया ने बताया कि उनकी तैयारी
पूरी हो चुकी है। लंका दहन  बुधवार दिनांक 17 अक्टूबर 2018 को किया जायेगा। कार्यक्रम का आरम्भ ज्योति प्रचंड दोपहर 3:00 बजे माननीय श्री महंत स्वरूप बिहारी प्रधान ऑल इंडिया सनातन धर्म महाबीर दल व अशोक अरोड़ा पूर्व मेयर एवं मानक चन्द भाटिया द्वारा किया जाएगा । गणेश पूजा दोपहर 3:20 पर के सी लखानी (लखानी अरमान ग्रुप), वीके मलिक(मेल्को इंडिया प्राइवेट लिमिटेड),बी आर  भाटिया(महारानी पेंट्स),शम्मी कपूर व राजीव चावला द्वारा किया जाएगा। शोभा यात्रा की शुरुआत  दोपहर 3:20  धर्मवीर भड़ाना एवं कैलाश बैसला के द्वारा की जाएगी । लंका दहन  रात्रि 9:30 बजे दशहरा मैदान में किया जायेगा। जिसमे मुख्यातिथि के रूप में  गुलशन बग्गा,योगेश धींगड़ा ,पूर्व पार्षद राजेश भाटिया,पूर्व पार्षद रमेश सहगल,सुख दयाल,नवीन प्रीतम भाटिया,मदन मोहन रतड़ा , कैलाश नरूला,मास्टर हीरा अरोड़ा,जय दयाल चावला,विनोद भाटिया,निक्का शाह,तनेंद्र  टंडन,हरीश रतड़ा। विशिष्ट अतिथि के रूप में  दर्शन लाल मलिक पूर्व एसीपी,ज्ञानचंद अहूजा,किशन खन्ना, धीरज भाटिया,रवि भाटिया,गिर्राज दत्त गौड़ , रेनू भाटिया पूर्व पार्षद द्वारा लंका दहन किया जायेगा। इसी तरह विजय दशमी दशहरा पर्व पर शुक्रवार दिनांक 19 अक्टूबर 2018 को  ज्योति प्रचंड दोपहर 3:00 बजे माननीय श्री ऐसी चौधरी,श्री राजन मुथरेजा,श्री गुलशन भाटिया द्वारा की जाएगी। इसके उपरांत गणेश पूजा दोपहर 3:10 पर चौधरी बृजभान भड़ाना , श्री राम चरण भाटिया , श्री चन्दर  भाटिया पूर्व विधायक द्वारा किया जाएगी । इस के उपरांत  भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ दोपहर 3:20 पर श्री विपुल गोयल कैबिनेट मंत्री,श्री राजेश नागर द्वारा किया जाएगा।रावण के पुतले का दहन सूर्यास्त के समय श्री अवतार सिंह भड़ाना फरीदाबाद के पूर्व सांसद व  विधायक उत्तर प्रदेश के कर कमलों द्वारा किया जाएगा।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश भडाना पार्षद,विकास भारद्वाज पार्षद, संदीप भारद्वाज पार्षद ,जितेंद्र भडाना पार्षद व विशिष्ट अतिथि के रूप में  हेमा कैलाश बैसला पार्षद,सुमन भारती पार्षद,ललित यादव पार्षद,रतनपाल पार्षद द्वारा किया जायेगा।

No comments :

Leave a Reply