HEADLINES


More

चारे और डॉक्टर की कमी के कारण 4 गोवंशों की हुई मौत

Posted by : pramod goyal on : Sunday 21 October 2018 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
ऊंचा गांव में  नगर निगम की  नंदीग्राम गौशाला  एक बार फिर  गोवंश को लेकर  विवादों में आ गई है  । गौशाला में  स्थिति सुधारने का  नाम नहीं ले रही है फिलहाल  डॉक्टर  और  चारे की कमी के चलते हैं।  4 गोवंशों ने तड़प तड़प कर  दम तोड़ दिया है । निगम के कर्मचारी  गोवंश को  सड़कों से  उठाकर  गौशाला में छोड़ जाते हैं जब उन्हें  सुविधाएं देने की बात आती है  तो  ना तो उन्हें  चारा मिलता है  और ना ही समय पर इलाज ।। 
 दिखाई दे रहा है यह नजारा है ऊंचा गांव में मौजूद गौशाला का है जहां पर आए दिन कोई ना कोई जाए अव्यवस्थाओं के चलते दम तोड़ रही है। कभी डॉक्टर की कभी तो कभी चारे की कमी लेकिन गाय बचाने की जो मुहिम है उसमें लगातार कोशिश करने के बाद भी सुधार नहीं आ रहा है। गौशाला में 4 गायों की मौत हो गई है और कई गाय गंभीर अवस्था में गौशाला में तड़प रही है लेकिन वहां पर रहने वाले लोगों का कहना है कि जो नगर निगम गाय छोड़कर जाता है वह गाय बूढ़ी होती हैं और ज्यादा से ज्यादा 18 साल तक ही उनका जीवन होता है। उनका कहना है कि निगम यहां से मरी गायों को उठाने के लिए भी उनको कोई साधन मुहैया नहीं कराता है जबकि शहर से आए दिन यहां पर गायों को छोड़ने में निगम पूरी मुस्तैदी दिखा रहा है लेकिन जब कोई गाय मर जाती है तो उसको उठाने के लिए ना तो जेसीबी और ना ही कोई गाड़ी प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जाती है उनके लिए खासी परेशानी हो रही है।

No comments :

Leave a Reply