HEADLINES


More

सामुदायिक पुलिसिंग टीम ने शिव नादर स्कूल में 40 से अधिक स्कूलों के प्रधानाचार्यों को साइबर फ्रॉड की जानकारी देकर किया जागरुक

Posted by : pramod goyal on : Friday, 14 February 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के आदेशानुसार सामुदायिक पुलिसिंग टीम ने शिव नादर स्कूल, सेक्टर-82 में प्रधानाचार्यों के साथ मिलकर साइबर अपराध पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में 40 स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने भाग लिया।



सत्र के दौरान समन्वयक, सामुदायिक पुलिसिंग ने उपस्थित प्रधानाचार्यों को साइबर अपराधों की प्रकृति, इनके बढ़ते प्रचलन, और साइबर अपराधियों की नई-नई ठगी के तरीकों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने समझाया कि साइबर अपराध एक मनोवैज्ञानिक खेल है, जिसमें अपराधी लोगों को लालच, डर या उनकी लापरवाही का लाभ उठाकर ठगी का शिकार बनाते हैं। हर दिन एक नया तरीका साइबर अपराधी इज्जात करते हैं, जिससे बचने का एकमात्र उपाय सतर्कता और जागरूकता है।

साइबर सुरक्षा के लिए प्रमुख सुझाव:

प्रोफाइल लॉक रखना, टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन करना, अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करना, अपनी व्यक्तिगत जानकारी, बैंक डिटेल्स या ओटीपी किसी के साथ साझा न करें, किसी भी अनजान लिंक, अटैचमेंट या कॉल पर बिना जांच किए प्रतिक्रिया न दें।

ऑनलाइन फ्रॉड के नए-नए तरीकों की जानकारी रखें – जैसे काम देने का लालच, लॉटरी जीतने की झूठी सूचना, लोन देने के नाम पर ठगी, फेक इन्वेस्टमेंट स्कीम्स, केवाईसी अपडेट के नाम पर धोखाधड़ी, फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल के जरिए दोस्ती कर ब्लैकमेलिंग आदि।

किसी भी साइबर अपराध की सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर दें और www.cybercrime.gov.in  पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें।


भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया "Sanchar Saathi" पोर्टल (https://sancharsaathi.gov.in/ ) नागरिकों को साइबर सुरक्षा में मदद करने के लिए एक महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म है। 


फरीदाबाद पुलिस की पहल – "Police Ki Pathshala"

फरीदाबाद पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग टीम द्वारा "Police Ki Pathshala" नामक YouTube चैनल के माध्यम से भी नागरिकों को साइबर अपराधों से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस चैनल पर साइबर अपराध के नए तरीकों, बचाव के उपायों, साइबर सुरक्षा नियमों और हेल्पलाइन की जानकारी उपलब्ध कराई जाती है ताकि आम जनता सतर्क रह सके।

सभी प्रधानाचार्यों से अनुरोध किया गया कि वे अपने-अपने स्कूलों में साइबर सुरक्षा पर जागरूकता अभियान चलाएँ और छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को डिजिटल युग में सुरक्षित रहने के उपायों की जानकारी दें।

"साइबर अपराधों से बचाव के लिए जागरूक रहें, सतर्क रहें!"

No comments :

Leave a Reply